केजरीवाल, आतिशी, सिसोदिया… दूसरे घंटे में दिल्ली की VIP सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?

केजरीवाल, आतिशी, सिसोदिया… दूसरे घंटे में दिल्ली की VIP सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?


Delhi Election Results: दिल्ली की सभी 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. पहले एक घंटे में जहां अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी और अवध ओझा जैसे बड़े चेहरे अपनी-अपनी सीटों पर पीछे हो गए थे, अब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि  आतिशी, अवध ओझा और अमानतुल्लाह खान अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. 

रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 43 और आम आदमी पार्टी 26 वोटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर लीड बनाई है. वहीं अगर वीआईपी सीटों की बात करें तो अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट पर अब आगे हो गए हैं. वह बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा से करीब 250 वोटों से आगे हुए हैं. इसके अलावा जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया ने बढ़त बना ली है. कालकाजी सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस की अलका लांबा और आम आदमी पार्टी की आतिशी पीछे चल रही हैं. पटपड़गंज सीट पर चुनाव लड़ रहे अवध ओझा भी बीजेपी कैंडिडेट से पीछे चल रहे हैं. इसके साथ ही ओखला सीट पर आप के अमानतुल्लाह खान भी पीछे हो गए हैं यहां बीजेपी के मनीष चौधरी आगे हैं. 

अगर बीजेपी की बात करें तो करोल बाग सीट से दुष्यंत गौतम पीछे हो गए हैं. मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती पीछे हैं. इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज पीछे हो गए हैं, उन्हें बीजेपी की संध्या राय से लगातार टक्कर मिल रही है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से बीजेपी में गए कैलाश गहलोत अपनी बिजवासन सीट पर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा भी राजौरी गार्डन सीट से आगे चल रहे हैं.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *