केरल में CM फेस होंगे शशि थरूर? राहुल गांधी से चाहते क्या हैं, जानें

केरल में CM फेस होंगे शशि थरूर? राहुल गांधी से चाहते क्या हैं, जानें


Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों एक ऐसा नाम है, जिसकी चर्चा लेफ्ट पार्टियों से लेकर बीजेपी तक है. दरअसल वो कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं और इसके संकेत वो बार-बार दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि थरूर ने राहुल गांधी से बात करके खुद को पार्टी में नजरअंदाज किए जाने की बात कही थी. उन्होंने खुद को केरल में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के लिए भी कहा था. शशि थरूर चाहते हैं कि अगले साल केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करे. 

केरल में कांग्रेस ने किसी भी नेता को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया है. केरल कांग्रेस के नेता के. मुरलीधरन ने कहा कि कांग्रेस किसी को सीएम चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘चुनाव  के बाद नए विधायकों की सहमति के साथ आलाकमान राज्य का मुख्यमंत्री तय करेगा. अगर के. सुधाकरण कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं तो ये घोषणा नहीं है कि वो ही सीएम होंगे, लेकिन बाद में इसकी घोषणा की जा सकती है. यह सभी के लिए लागू होता है. इसलिए हमने किसी को सीएम चेहरे को प्रोजेक्ट नहीं किया है. चुनाव के बाद ही ये तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. 

शशि थरूर आखिर चाहते क्या हैं?- उदित राज 

वहीं दिल्ली के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता कि शशि थरूर क्या चाहते हैं. वो 10 साल मंत्री रहे, कितने दिनों से सांसद हैं. पार्टी अभी संकट में है, अच्छा दौर उन्होंने देखा है. इस समय सबको पार्टी के लिए काम करना चाहिए. अभी भी उनके पास प्लेटफॉर्म है. शशि थरूर जी एक चीज के लिए धनी हैं कि बिना एमपी हुए भी वो अपने आप में एक हस्ती हैं, पूरे देश में उन्हें पार्टी को मजबूत करने का कम करना चाहिए. पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. 

जब उदित राज से पूछा गया कि थरूर ने कहा कि अगर कांग्रेस अपने दम पर केरल में खड़ी नहीं होती है तो तीसरी बार उन्हें विपक्ष में बैठना होगा. इस पर उदित राज ने कहा कि सुझाव अच्छा है, वो भी लगें. सबको लगना चाहिए. मिलजुल कर करना चाहिए. एलडीएफ भी कई दलों का धड़ा है, जिसमें सीपीआई, सीपीएम और अन्य दल शामिल हैं वो भी मिलकर लड़ रहे हैं तो कांग्रेस कहां गलत कर रही है. 

पीयूष गोयल के साथ फोटो पर क्या बोले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी? 

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ शशि थरूर द्वारा फोटो शेयर करने पर कहा, ‘कोई तस्वीर एक साथ होना बड़ी बात नहीं है. उनसे कोई जातीय लड़ाई नहीं है, वैचारिक लड़ाई है. बहुत बीजेपी के लोग हैं, जिनके साथ हमारे रिश्ते हैं. इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि जो उनकी विचारधारा है, हम उसकी आलोचना नहीं करेंगे या उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे तो तस्वीर होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

 

उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी के अंदर कोई नाराज है तो कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चाहिए कि वो उन्हें बुलाएं और उनसे बात करें. सबको साथ लेकर चलें.

PM मोदी और विजयन सरकार की तारीफ कर चुके थरूर

शशि थरूर ने जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की तारीफ की और केरल की लेफ्ट सरकार की तारीफ में लेख लिखा तबसे वो कांग्रेस के दूसरे नेताओं के निशाने पर हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो पार्टी लाइन से हटकर अपने विचार रख रहे हैं. इसको लेकर जब शशि थरूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सही को सही कहते हैं और गलत की निंदा करते हैं. 

राहुल गांधी से क्या चाहते हैं थरूर?

जब कांग्रेस ने शशि थरूर के बयान से किनारा कर लिया तो इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खुद को कांग्रेस के अंदर नजरअंदाज किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हें न तो संसद में और न ही पार्टी में कोई बड़ा पद दिया गया है. कहा ये भी जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं तो वहां कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाए. हाल ही में उन्हें प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी हटाया गया है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *