केरल सरकार के पैसे पर क्यों घूमती थी जासूस ज्योति मल्होत्रा? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

केरल सरकार के पैसे पर क्यों घूमती थी जासूस ज्योति मल्होत्रा? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी


Jyoti Malhotra Kerala: हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ज्योति पर कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप लगा था. अब इसको लेकर एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल सरकार ने ज्योति को कैंपन का काम सौंपा था. उसे केरल के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पैसा मिलता था.

राइट टू इंफॉर्मेशन (आरटीआई) से जानकारी मिली है कि केरल सरकार ने ज्योति के लिए फंडिंग की थी. ज्योति के साथ-साथ सरकार ने 41 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को प्रमोशन के लिए चुना था. ज्योति समेत बाकी सभी लोगों को केरल के टूरिज्म को प्रमोट करने का सौंपा गया था. इस दौरान उनके रुकने और यात्रा का पूरा खर्च केरल सरकार ने दिया था.

केरल में कहां-कहां घूमी थी ज्योति

ज्योति केरल जाने का बाद कई जगहों पर घूमी थी. वह कोच्चि, अलप्पुझा, मुन्नार और कोझिकोड गई थी. ये घूमने के लिहाज से काफी खूबसूरत इलाके हैं. ज्योति ने इस दौरान व्लॉग भी शूट किया था. 

ज्योति मल्होत्रा की बढ़ा दी गई थी न्यायिक हिरासत

ज्योति की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. उसकी अगली सुनवाई 7 जुलाई को होनी है. ज्योति ‘ट्रैवल विथ जेओ’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिन्हें पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार किया था. उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने एक और बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया, जिसका संबंध यूट्यूबर जसबीर सिंह से है. जसबीर, पंजाब के रूपनगर का निवासी है और ‘जानमहल’ नामक यूट्यूब चैनल चलाता है.

ज्योति का कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से भी निकला, जो एक आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है. जसबीर, ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के भी संपर्क में था. दानिश पहले भारत में पाक उच्चायोग में अधिकारी था, लेकिन अब उसे निकाला जा चुका है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *