कैमरे ने ली शर्मनाक तस्वीर! अब Google को चुकाने पड़ रहे हैं लाखों रुपये, जानें क्या है पूरा माम

कैमरे ने ली शर्मनाक तस्वीर! अब Google को चुकाने पड़ रहे हैं लाखों रुपये, जानें क्या है पूरा माम


Google Street View: अर्जेंटीना के एक व्यक्ति को उस वक्त भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब Google Street View कार ने उसके घर के पिछवाड़े में उसकी पूरी तरह न्यूड तस्वीर कैद कर ली. यह घटना साल 2017 की है, जब वह व्यक्ति अपने निजी परिसर में था और उसके चारों ओर 6 फुट 6 इंच ऊंची दीवार थी.

पुलिस अफसर को बना दिया मज़ाक का पात्र

वह व्यक्ति पेशे से एक पुलिस अफसर है. उसने कोर्ट में बताया कि इस घटना के बाद उसे अपने दफ्तर में और मोहल्ले में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. CBS News की रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर में न केवल उसका नग्न शरीर साफ दिखाई दे रहा था, बल्कि गूगल ने उसके घर का नंबर और गली का नाम भी धुंधला नहीं किया जिससे उसकी पहचान उजागर हो गई.

2019 में दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित ने 2019 में गूगल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की लेकिन निचली अदालत ने यह कहकर मामला खारिज कर दिया कि वह व्यक्ति ‘अनुचित अवस्था’ में बाहर था. हालांकि, अब एक अपीलीय अदालत ने उस फैसले को पलटते हुए गूगल को दोषी माना और 10.8 लाख रुपये (12,500 अमेरिकी डॉलर) का मुआवज़ा देने का आदेश सुनाया.

गूगल की सफाई और कोर्ट का सख्त जवाब

गूगल की तरफ से यह तर्क दिया गया कि दीवार की ऊंचाई पर्याप्त नहीं थी. लेकिन कोर्ट ने इस दलील को नकारते हुए कहा, “यह तस्वीर सार्वजनिक स्थान की नहीं बल्कि किसी के घर की चारदीवारी के भीतर से ली गई है. यह साफ तौर पर निजता का उल्लंघन है.”

कोर्ट का फैसला

कोर्ट ने मुआवज़ा देते हुए कहा, “कोई भी व्यक्ति दुनिया के सामने उसी हालत में नहीं आना चाहता जैसे वो जन्म के समय था.” अदालत ने इस घटना को गंभीर बताते हुए गूगल की लापरवाही पर सवाल उठाए.

गूगल की स्ट्रीट व्यू नीति के अनुसार, वह चेहरों और गाड़ियों के नंबर प्लेट को ऑटोमैटिकली ब्लर करता है ताकि किसी की पहचान उजागर न हो. लेकिन इस मामले में न केवल व्यक्ति का पूरा शरीर साफ दिखाई दे रहा था, बल्कि पहचान से जुड़ी सारी जानकारियाँ भी खुलकर सामने थीं.

गूगल की वेबसाइट कहती है कि यदि कोई चाहता है कि उसका पूरा घर, वाहन या शरीर ब्लर कर दिया जाए तो वह ‘Report a Problem’ टूल के माध्यम से अनुरोध कर सकता है. बावजूद इसके, इस मामले में कोई सावधानी नहीं बरती गई.

यह भी पढ़ें:

Apple की AI का चौंकाने वाला सच आया सामने! जानें कैसे एआई को दी जाती है ट्रेनिंग?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *