कैसे लें पहलगाम हमले का बदला? आर्मी, नेवी, एयरफोर्स चीफ ने रक्षा मंत्रालय की मीटिंग में दे दिया

कैसे लें पहलगाम हमले का बदला? आर्मी, नेवी, एयरफोर्स चीफ ने रक्षा मंत्रालय की मीटिंग में दे दिया


Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्रालय की हाई-लेवल मीटिंग हुई. इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में पहलगाम हमले के बदले को लेकर योजना बनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में योजना को लेकर बात होगी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है.  

रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की करीब पौने तीन घंटे तक मीटिंग चली है. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए. मीटिंग में पहलगाम हमले का कैसे बदला लिया जाए, इसको लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में बना प्लान प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखा जाएगा. 

पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब दौरा छोड़कर आए पीएम मोदी –

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सऊदी अरब दौरे के लिए रवाना हुए थे. उनके वहां पहुंचने के बाद आतंकियों ने पहलगाम में हमला कर दिया. हमले में 26 लोगों की जान चली गई. पीएम मोदी हमले के बाद दौरा बीच में ही छोड़कर लौट आए. उन्होंने आते ही एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और अजीत डोवाल से हमले को लेकर ब्रीफिंग ली.

पहलगाम में हमले वाली जगह पहुंचे अमित शाह –

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार सुबह श्रीनगर पहुंचे. वे इसके बाद पहलगाम में हमले वाली जगह पहुंचे. अमित शाह हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रृद्धांजलि भी दी. वे इसके बाद दिल्ली पहुंचेंगे. यहां सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेंगे.

उरी में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, सेना ने किया ढेर –

पहलगाम के बाद आतंकियों के निशाने पर उरी था. बुधवार दो आतंकियों ने उरी में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सेना के जवानों ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया और आतंकियों को मार गिराया. 

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: भारत लेगा बदला! डिफेंस मिनिस्ट्री की हाईलेवल मीटिंग में आदेश- नेवी, एयरफोर्स और आर्मी रहें अलर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *