Developed India By 2047: विकसित भारत की ओर तेजी से बढ़ रहे देश के इस साल के आखिर तक दुनिया की चौथी जीडीपी बन जाने की उम्मीद है. हालांकि, नीति आयोग की तरफ से ये कह दिया गया है कि भारत अब दुनिया की चौथी जीडीपी बन चुका है, लेकिन आईएमएफ का मानना है कि इस साल के आखिर तक 4 ट्रिलियन जीडीपी वाला देश भारत बन जाएगा.
कैसे विकसित होगा भारत?
इस बीच ये भी अनुमान है कि 2027 तक भारत तेजी से विकास दर हासिल करते हुए दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा और 2047 तक भारत विकसित बन जाएगा. लेकिन इस बारे में जाने-माने अर्थशास्त्री और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का कुछ और ही मानना है. उनका कहना है कि अगर भारत को विकसित बनना है तो विकास दर को 8.5 या फिर 9 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ना ही होगा, क्योंकि हम अभी भी तुलनात्मक तौर पर एक गरीब देश हैं.
एक प्राइवेट टेलीविजन न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम के दौरान रघुराम राजन का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की जीडीपी मजबूती के साथ खड़ी है. वित्त वर्ष 2024-45 की चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.4 प्रतिशत रहा और इस साल इसके 6.5 प्रतिशत पर बने रहने का अनुमान है. ये दुनिया की कई अन्य मजबूत इकोनॉमी से भी बेहतर प्रदर्शन है.
विकास दर को रखना होगा तेज
हालांकि, रघुराम राजन ने ये माना कि भारत का मौजूदा विकास दर 6.5 प्रतिशत बहुत ही शानदार गोथ रेट है, खासकर तब जब चुनाव के दौरान सरकार ने अपने खर्चों में कटौती की है. लेकिन उन्होंने कहा कि अब चैन से बैठने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब भारत का वक्त हो सकता है, लेकिन हमें उस मौके को हाथों हाथ लेना होगा. रघुराम राजन ने कहा कि भारत को निवेश से लेकर उपभोग बढ़ाने, घरेलू और विदेश दोनों स्तरों पर सुधार के साथ सतत् विकास के लिए निर्णयात्मक फैसले लेने होंगे.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार खुलते ही मचेगी हलचल, होने जा रही है 3,480 करोड़ की 4 बड़ी ब्लॉक डील्स