‘कोई बड़ी बात नहीं, अब देश के सामने मुद्दा वोट चोरी’, PM मोदी के मणिपुर दौरे पर बोले राहुल गांध

‘कोई बड़ी बात नहीं, अब देश के सामने मुद्दा वोट चोरी’, PM मोदी के मणिपुर दौरे पर बोले राहुल गांध


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी मणिपुर दौरे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर लंबे समय से संकट से जूझ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस हिंसाग्रस्त राज्य का अब दौरा करना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि फिलहाल देश के सामने सबसे प्रमुख मुद्दा ‘वोट चोरी’ का बना हुआ है.

गुजरात के जूनागढ़ जिले में केशोद हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि हर जगह लोग वोट चोर के नारे लगा रहे हैं. हवाई अड्डे पर दोपहर में उतरने के बाद राहुल गांधी गुजरात के जूनागढ़ शहर पहुंचे. राहुल गांधी जूनागढ़ में गुजरात कांग्रेस की जिला और नगर इकाइयों के अध्यक्षों को एक कार्यक्रम में संबोधित करने पहुंचे. इसके अलावा, उनका वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने का भी एक कार्यक्रम है.

पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा पर क्या बोले राहुल गांधी?

प्रधानमंत्री मोदी की मणिपुर यात्रा पर जब राहुल गांधी से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई, तो कांग्रेस सांसद ने इस अशांत उत्तर-पूर्व राज्य मणिपुर के उनके दौरे को ज्यादा महत्व नहीं देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘मणिपुर लंबे समय से संकट से जूझ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब वहां जाने का फैसला किया है. इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. आज भारत में वोट चोरी का मुद्दा सबसे प्रमुख है.’

जातीय हिंसा भड़कने के दो साल बाद मणिपुर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (13 सितंबर, 2025) को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे. जहां वे चुराचांदपुर और मणिपुर की राजधानी इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य में दो साल पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा होगा.

हर जगह लोग वोट चोर का लगा रहे नारा- राहुल गांधी

रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव चुरा लिए. हमने हाल ही में कर्नाटक में यह साबित कर दिया. इसलिए, मुख्य मुद्दा वोट चोरी है. हर जगह लोग वोट चोर का नारा लगा रहे हैं.’

यह भी पढ़ेंः उड़ान भरते ही गिरा स्पाइसजेट की फ्लाइट का पहिया, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हाहाकार, 75 लोग थे प्लेन में सवार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *