US Deported Indians: अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने भारी हंगामा किया. विदेश मंत्री के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एस जयशंकर से सवाल पूछते हुए अमेरिकी नागरिकों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साथा. उन्होंने कहा, “मौजदा विषय जो विदेश मंत्री ने उठाया है, आज राजनीति से ऊपर उठकर 140 करोड़ भारतीयों का सीना छलनी है.”
कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से अमेरिका से वापस भेजने की प्रक्रिया पर सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, 40 घंटे की यात्रा, एक टॉयलेट और महिलाओं सहित भारतीय नागरिकों को हाथ में हथकड़ी और पांव में जंजीर डालकर भारत भेजा गया. क्या सरकार को इस बात की जानकारी है.
कांग्रेस सांसद ने केंद्र से पूछे सवाल
कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने सरकार ने सवाल पूछा, “कांग्रेस क्या सरकार जानती है कि 7 लाख 25 हजार ऐसे भारतीय हैं, जिसको अमेरिका इसी प्रकार वहां से निकालने की तैयारी कर रहा है. क्या भारतीयों से इस तरह का व्यवहार आतंकवादियों और उग्रवादियों जैसा है. कितने भारतीयों को अमेरिका ने अमानवीय तरीकों से डिटेनशन सेंटर में बंद कर रखा गया है? जब कोलंबिया जैसा छोटा मुल्क और उनके राष्ट्रपति लाल आंख दिखाकर अमेरिका को उनके नागरीकों को बेइज्जत और अपमानित करने के बारे में यूएस को सही मार्ग दिखा सकता है तो भारत सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को निर्वासित किए जाने की प्रक्रिया नयी नहीं है और यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेशों में अवैध रूप से रह रहे हैं तो उन्हें वापस लें. उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो वे अपने नागरिकों को वापस लें.
ये भी पढ़ें : भयानक जंगलों को पार किया, लात-घूसे खाए, बंदूक रखकर हुई वसूली… ऐसे US पहुंचा था रॉबिन हांडा