Kolkata sexual assault case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई दुष्कर्म की घटना पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एक 24 वर्षीय लॉ स्टुडेंट के गैंगरेप का मामला काफी चर्चा में रहा है. इस मामले को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के वकील ने कोर्ट में बताया है कि आरोपियों ने पीड़िता को सांस लेने में दिक्कत होने पर इनहेलर दिया था.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि गैंगरेप के दौरान उसे पैनिक अटैक आया था. इससे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इस पर मुख्य आरोपि मनोजीत ने अपने साथी जैब अहमद को इनहेलर लाने के लिए कहा और उसे पीड़िता को इनहेलर दिया गया. पीड़िता की तरफ से केस लड़ रहे वकील ने कोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने पीड़िता की हालत में सुधार होने पर और ज्यादा यातना देने की योजना बनाई थी.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी जैब मेडिकल स्टोर से इनहेलर खरीदता दिख रहा है. मेडिकल स्टोर के मालिक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी ने 350 रुपए का भुगतान भी किया था.
आरोपियों की बढ़ाई गई पुलिस हिरासत
कोलकाता के लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की पुलिस हिरासत मंगलवार को बढ़ाकर 8 जुलाई तक कर दी. इन तीनों में मुख्य संदिग्ध मनोजीत मिश्रा तथा दो अन्य छात्र – जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी शामिल हैं. मिश्रा ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ का पूर्व छात्र और अस्थायी कर्मचारी था. इसी कॉलेज में 25 जून की शाम को यह घटना घटी थी. इन तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें शुरू में चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.