कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन भी हैं जसप्रीत बुमराह के फैन, कहा – सिर्फ एक बात का है मलाल

कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन भी हैं जसप्रीत बुमराह के फैन, कहा – सिर्फ एक बात का है मलाल


Chris Martin On Jasprit Bumrah: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्डप्ले के भारत में अंतिम कॉन्सर्ट में अचानक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहुंच गए. इसके बाद को फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही थी. वहीं, क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में गाने गाए. साथ ही उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा है- मेरे प्यारे भाई जसप्रीत, वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट बॉलर, लेकिन जब हम आपको देखते हैं कि आप इंग्लैंड को बर्बाद कर रहे हैं तो मजा नहीं आता. आप लगातार विकेट के बाद विकेट चटकाते रहते हो.

जसप्रीत बुमराह ने जवाब में क्या कहा?

जसप्रीत बुमराह ने जवाब में क्रिस मार्टिन के पोस्ट पर रिएक्ट किया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने पोस्ट में लिखा- यहां मुझे मुस्कुराने का मौका मिला. यह शानदार अनुभव रहा. बहरहाल सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

‘सभी को नमस्कार, मैं आप सभी को देख रहा हूं…’

बताते चलें कि ‘कोल्डप्ले’ के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने 26 जनवरी 2025 को अहमदाबाद के कॉन्सर्ट में भारतीय दर्शकों को खास तोहफा दिया. भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने हिंदी में फैंस शुभकामनाएं देकर लोगों का दिल जीत लिया. क्रिस मार्टिन ने कहा कि सभी को नमस्कार, मैं आप सभी को देख रहा हूं. आप बहुत सुंदर लग रहे हैं. मैं आपको ऊपर स्टैंड पर देख रहा हूं. यहां आने के लिए आपका धन्यवाद. हम आप सभी का स्वागत करते हैं. गणतंत्र दिवस पर भारतीय ध्वज का लहराना काफी सुंदर है. इस शो में आने के लिए प्रयास करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

ये भी पढ़ें-

Ahmad Shahzad: ‘मेरी स्मार्टनेस और खूबसूरत होना करियर को बर्बाद कर गया…’, पाकिस्तानी दिग्गज का चौंकाने वाला बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *