कोहली की खराब फॉर्म से गंभीर की फ्लॉप कोचिंग तक, ये हैं टीम इंडिया की 5 बड़ी मुश्किलें

कोहली की खराब फॉर्म से गंभीर की फ्लॉप कोचिंग तक, ये हैं टीम इंडिया की 5 बड़ी मुश्किलें


Indian Teams Problems Before Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी. इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के सामने कई मुश्किलें आ खड़ी हुई हैं, जिससे सीरीज गंवाने का खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है. हम आपको टीम इंडिया की पांच सबसे बड़ी मुश्किलों के बारे में बताएंगे, जिसमें विराट कोहली की खराब फॉर्म और गौतम गंभीर की फ्लाप कोचिंग भी शामिल है. 

1- विराट कोहली का खराब फॉर्म

विराट कोहली लंबे वक्त से खराब स जूझ रहे हैं. सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी कोहली ने बीते कुछ वक्त से अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. इससे पहले टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से  00, 70, 01, 17, 04 और 01 रनों की पारियां निकलीं. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली से अच्छी पारियों को उम्मीद की जाएगी. 

2- रोहित शर्मा का खराब फॉर्म

सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान का बल्ला पूरी तरह से खामोश दिखाई दिया था. तीन टेस्ट की 6 पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला था. वहीं इससे पहले बांग्लादेश सीरीज में भी रोहित शर्मा फ्लॉप ही रहे थे. 

3- गौतम गंभीर की खराब कोचिंग 

अब तक गौतम गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया के लिए फ्लॉप साबित हुई है. इससे गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. गंभीर की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में तीन मैचों की सीरीज में व्हाइट वॉश झेला. इसके अलावा भी गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खराब रही है. 

4- ओपनिंग की चिंताएं

रोहित शर्मा की खराब फॉर्म टीम इंडिया की ओपनिंग के लिए चिंता पैदा कर रही है. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को ओपनर के रूप में देखा जा सकता है, लेकिन इन  दिनों राहुल भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सुझाया कि शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आगे आ सकते हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अंगूठे में फैक्चर के चलते गिल पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं. 

5- बुमराह पर बहुत ज्यादा जिम्मेदारी

टीम इंडिया के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पर तेज गेंदबाजी की बहुत ज्यादा जिम्मेदारी होगी. बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज स्क्वॉड में मौजूद हैं. सिराज बीते कुछ मैचों से विकेट लेने में नाकाम साबित हो रहे हैं और बाकी तेज गेंदबाज ज्यादा अनुभवी नहीं हैं. ऐसे में बुमराह पर जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें…

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन! PCB ने कर दिया साफ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *