International Cricket Rules: क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से मानी जाती है. इंग्लैंड के बाद ये खेल दुनियाभर में जाना जाने लगा और आज ये विश्व में खेले जाने वाले सभी पसंदीदा खेलों में से एक है. क्रिकेट खेलने के कई नियम होते हैं. इन नियमों के उल्लंघन पर खिलाड़ियों को सजा भी मिलती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि क्रिकेट ये नियम बनाता होता है. इसके साथ ही खेल के नियमों में बदलाव होता है तो इन नियमों में संशोधन करने की जिम्मेदारी किसकी है. आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
कौन बदलता है क्रिकेट के नियम?
इंग्लैड की राजधानी लंदन में 18वीं शताब्दी के शुरुआती दौर में क्रिकेट जाना जाने लगा था और धीरे-धीरे इस खेल के बारे में इंग्लैंड के बाकी शहरों में भी पता चला. क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही इस खेल में नियमों की जरूरत पड़ी. क्रिकेट का सबसे पहला नियम 1744 में बना और इसी साल से खेल में लागू भी किया गया. इन पहले नियमों को बनाते वक्त एलबीडब्ल्यू (lbw), थर्ड स्टंप, मिडिल स्टंप और बल्ले की अधिकतम चौड़ाई कितनी हो, इन सभी बातों के बारे में फैसला किया गया. इन नियमों को ‘स्टार एंड गार्टर क्लब’ ने बनाया.
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब – MCC
स्टार एंड गार्टर क्लब के सदस्यों ने ही 1987 में लॉर्ड्स में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club – MCC) की स्थापना की और इसके साथ ही ये क्लब इन नियमों का संरक्षक भी बन गया. तब से लेकर अब तक MCC ही क्रिकेट के नए नियम बनाता है. इस क्लब को ही पुराने नियमों में संशोधन करने का अधिकार है. ये क्लब ही लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की देख-रेख भी करता है.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को इसी वजह से आइकॉनिक माना जाता है कि यहीं से क्रिकेट की रूल बुक शुरू हुई थी और आज भी क्रिकेट के नियमों की जिम्मेदारी भी इसी क्लब के पास है. भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई को इसी ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही इन पांच मैचों की सीरीज के दो मैच हो गए हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
यह भी पढ़ें