कौन हैं ‘द ओवल’ के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस? गौतम गंभीर ने लगाई फटकार, 2024 में मिला था अवार्ड

कौन हैं ‘द ओवल’ के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस? गौतम गंभीर ने लगाई फटकार, 2024 में मिला था अवार्ड


भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अभी तक खेले गए 4 मैचों में कई बार खिलाड़ियों के बीच ग्राउंड पर तीखी बहस हुई. लेकिन पांचवे टेस्ट से पहले द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हेड कोच गौतम गंभीर का विवाद पिच क्यूरेटर से हो गया. भारतीय टीम के हेड कोच ने पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस को फटकार लगाई, इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

कौन हैं द ओवल स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस?

जिनके साथ गौतम गंभीर की बहस हुई, उनका नाम ली फोर्टिस है. ली लंदन स्थित द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में मुख्य ग्राउंड्समैन हैं. ये ग्राउंड आधिकारिक तौर पर सरे काउंटी क्रिकेट क्लब का है और यहां टेस्ट मैच खेले जाते हैं. ली फोर्टिस का काम, यहां पिच को तैयार करना, ग्राउंड का रखरखाव करना और अभ्यास की जगह की गुणवत्ता नियंत्रण को देखना है.

ली फोर्टिस 2006 में सहायक मुख्य ग्राउंड्समैन बने थे, 2012 में वह द ओवल में मुख्य ग्राउंड्समैन बने. 2024 में उन्हें लगातार तीसरे साल सर्वश्रेष्ठ मल्टी-डे पिच का अवार्ड मिला. उनका काम ये भी जांचना है कि पिच का बर्ताव अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो.

गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर से लड़ाई क्यों हुई?

सितांशु कोटक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गौतम गंभीर के गुस्से की वजह बताई. उन्होने कहा, “मैं वहीं था, हम बस सिर्फ वहां खड़े थे, विकेट को सिर्फ देख रहे थे. एक ग्राउंड्समैन आया और कहने लगा कि आप यहां से 2.5 मीटर दूर खड़े हो जाइए. मैंने अपने क्रिकेट करियर में कभी ऐसा नहीं देखा. मतलब वो हेड कोच से कह रहा था कि आप रस्सी के बाहर खड़े हो जाइए, वहां से पिच को देखिए. अगर कोई पिच को नुकसान पहुंचा रहा है, खरोच रहा है या स्पाइक पहने हुए तो हम समझ सकते हैं लेकिन ये बहुत हैरान करने वाला था. और यहीं से सबकुछ शुरू हुआ. गौतम गंभीर ऐसे व्यक्ति हैं, जो बिना मतलब के किसी से कुछ नहीं कहते.”

31 जुलाई से शुरू भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट

द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 31 अगस्त के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 3 बजे होगा. अभी तक चारों मैचों में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ही जीते हैं, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *