कौन हैं पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी? जानें इस पद पर कितनी होती है सैलरी

कौन हैं पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी? जानें इस पद पर कितनी होती है सैलरी


PM Modi Principal Secretary: क्या आपको पता है पीएम नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कौन हैं या फिर उन्हें कितनी सैलरी मिलती है? यहां आज आपको इन्हीं सवालों का जवाब मिलेगा. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के बारे में.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा हैं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1972 बैच के गुजरात कैडर के रिटायर्ड अफसर हैं. डॉ. मिश्रा ने सितंबर 2019 में इस पद के कार्यभार को संभाला था.

 

डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की बात करें तो उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में एमए किया है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से विकास अर्थशास्त्र में एमए और अर्थशास्त्र/विकास अध्ययन में पीएचडी की. अपने सफर के दौरान डॉ. मिश्रा ने गुजरात सरकार और भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. जिनमें गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, केंद्रीय कृषि सचिव जैसे पद शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: 

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में प्रधान सचिव के रूप में डॉ. मिश्रा प्रशासनिक कार्यों के संचालन में जरूरी भूमिका निभाते हैं. उनकी जिम्मेदारियों में नीति निर्माण, कार्यक्रमों की निगरानी और सरकार की विभिन्न पहलों के काम की देखरेख शामिल है.

कितनी मिलती है सैलरी?

 

पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पे बैंड लेवल 18 के तहत वेतन मिलता है. रिपोर्ट्स की मानें तो डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की बेसिक सैलरी 1 लाख 37 हजार 500 रुपये है. इसके अलावा उन्हें कई भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं. प्रधान सचिव को कई प्रकार की सुविधाएं सरकार की तरफ से मिलती हैं. इनमें सरकारी आवास,सरकारी वाहन और चालक, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं ट्रेवल अलाउंस जैसे भत्ते शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *