कौन हैं विग्नेश पुथुर? बिना घरेलू क्रिकेट खेले IPL में एंट्री, MI के लिए किया यादगार डेब्यू

कौन हैं विग्नेश पुथुर? बिना घरेलू क्रिकेट खेले IPL में एंट्री, MI के लिए किया यादगार डेब्यू


Vignesh Puthur MI Player: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा की जगह दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए मुंबई इंडियंस प्लेयर विग्नेश पुथुर को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला. इस मौके को उन्होंने खूब भुनाया और अपने आईपीएल डेब्यू को यादगार बनाया. विग्नेश ने सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (9) को अपना शिकार बनाया.

राहुल त्रिपाठी के विकेट के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन 67 रनों की साझेदारी कर सीएसके को मजबूत स्थिति में लाए. तब डेब्यू मैच खेल रहे विग्नेश पुथुर ने 2 विकेट गिराकर मुंबई इंडियंस के लिए जीत की उम्मीदों को जगा दिया. उन्होंने 8वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ (53) को कैच आउट कराया. ये उनका पहला आईपीएल विकेट है. इसके बाद 10वें ओवर में शिवम दुबे (9) को आउट किया. मुंबई इंडियंस ने विग्नेश पुथुर को आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख रूपये में खरीदा था.

अभी तक घरेलु क्रिकेट नहीं खेले हैं विग्नेश पुथुर 

बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उन्होंने केरल क्रिकेट लीग के पहले सत्र में एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा थे. पुथुर ने उस टूर्नामेंट में सिर्फ़ तीन विकेट लिए, लेकिन मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ, जिन्होंने उन्हें ट्रायल के लिए आमंत्रित किया था.

विग्नेश पुथुर अभी तक घरेलू क्रिकेट में केरल टीम के लिए नहीं खेले हैं. हालांकि इससे पहले ही उन्होंने अपना आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया था. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रूपये में खरीदा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *