Israeli Museum Shooting: वॉशिंगटन में इजरायली म्यूजियम के बाहर बुधवार (21 मई, 2025) को गोलीबारी हुई, जिसमें दो इजरायलियों की मौत हो गई. ये लोग इजरायली दूतावास में काम करते थे. इस घटना को अंजाम देने वाले की पहचान कर ली गई है. संदिग्ध की पहचान इलियास रोड्रिगेज के रूप में की गई है जो शिकागो का रहने वाला है और 30 साल का है. पुलिस ने पुष्टि की है कि इलियास इन दूतावास के अधिकारियों को नहीं जानता था.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थवेस्ट के 3 और एफ स्ट्रीट इलाके में एक महिला और एक पुरुष की हत्या कर दी गई. ये घटना एफबीआई फील्ड ऑफिस और अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस के पास एक म्यूजियम के पास हुई. शुरुआती जांच के बाद माना जा रहा है कि जिन दो लोगों की मौत हुई वो कपल थे.
घटना के बारे में और क्या जानकारी सामने आई?
पुलिस अधिकारियों से जब पूछा गया कि इस घटना के पीछे क्या मकसद था तो उन्होंने कहा कि वे अभी इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि घटनास्थल से एक हथियार बरामद हुआ है. वॉशिंगटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने से पहले संग्रहालय के बाहर टहलते हुए देखा गया था. उन्होंने कहा कि हिरासत में रहते हुए उसने “फ्री फिलिस्तीन, फ्री फिलिस्तीन” के नारे लगाए.
इजरायल ने क्या कहा?
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दुनियाभर के इजरायली दूतावासों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा वॉशिंगटन स्थित इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नईम कोहेन ने कहा कि संग्रहालय में एक यहूदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान उनके दो कर्मचारियों को नजदीक से गोली मार दी गई. संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने एक्स को लिखे एक पोस्ट में इस गोलीबारी को यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य बताया. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हत्याएं बंद होनी चाहिए. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “ये भयानक डी.सी. हत्याएं, जो साफतौर से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं, अब खत्म होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ की अमेरिका में कोई जगह नहीं है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना. यह बहुत दुखद है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान आप सभी का भला करे!”
ये भी पढ़ें: वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के बाहर भीषण गोलीबारी, 2 इजरायली नागरिकों की मौत, हमलावर चिल्लाया – ‘फ्री फिलिस्तीन’