कौन है बेल्जियम में रहने वाला जगपालप्रीत कमल सिंह? मुंबई पुलिस ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

कौन है बेल्जियम में रहने वाला जगपालप्रीत कमल सिंह? मुंबई पुलिस ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस


Mumbai Crime News: मुंबई की पायधुनि पुलिस ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में रह रहे भारतीय मूल के आरोपी जगपालप्रीत कमल सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. सिंह पर अगस्त 2024 में मुंबई में हुई एक हत्या में संलिप्त होने का आरोप है. पुलिस के अनुसार सिंह ने दो बहरे और गूंगे व्यक्तियों को हत्या के लिए उकसाया और निर्देशित किया था.

जांच के दौरान ये सामने आया कि सिंह स्वयं भी सुन और बोल नहीं सकता है. बेल्जियम अथॉरिटी ने अक्टूबर 2024 में सिंह से पूछताछ की थी. इस पूछताछ की जरूरत तब पड़ी जब मुंबई में हत्या में शामिल आरोपियों के साथ सिंह की वीडियो कॉल पर बातचीत सामने आई. यह वीडियो एक कम्युनिटी व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया गया जिसके बाद वहां के लोगों ने सिंह की संलिप्तता की जानकारी बेल्जियम अथॉरिटी को दी.

पहले ही जारी हो चुका था लुकआउट सर्कुलर

मुंबई पुलिस के जोन 2 के डीसीपी मोहित गर्ग ने बताया कि आरोपी सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले ही उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. ये मामला 5 अगस्त 2024 को सामने आया था जब दादर स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर 11 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों जय चावड़ा और शिवजीत सिंह को एक बड़ा सूटकेस खींचते हुए देखा. जांच में सूटकेस के अंदर पॉलीथिन में लिपटा हुआ शव मिला जिसकी पहचान अरशद अली और सादिक अली शेख के रूप में हुई.

मृतक की पत्नी रुक्साना भी गिरफ्तार

इस मामले में मृतक की पत्नी रुक्साना अरशद शेख को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का दावा है कि रुक्साना का चावड़ा के साथ अवैध संबंध था और वह हत्या की साजिश में शामिल थी. मामले की जटिलता को देखते हुए पुलिस ने बॉम्बे इंस्टीट्यूट फॉर डेफ एंड म्यूट के शिक्षक अयाज अहमद नजीर शेख की मदद ली ताकि आरोपियों से पूछताछ की जा सके.

वीडियो कॉल पर मिली हत्या की साजिश

जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी चावड़ा और सिंह ने शेख को नंगा करके बांध दिया उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और इसे कई बार वीडियो कॉल के जरिए जगपालप्रीत कमल सिंह को दिखाया. पुलिस अधिकारी के अनुसार “सिंह ने वीडियो कॉल के जरिए आरोपियों को हत्या के लिए उकसाया और निर्देश दिए.” अब मुंबई पुलिस इंटरपोल और बेल्जियम अधिकारियों के सहयोग से सिंह की गिरफ्तारी के कोशिश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *