PM Modi US Visit : अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात ऐतिहासिक रही. पूरी दुनिया की नजर इस दोनों नेताओं की मुलाकात पर थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ भी की. वहीं, पीएम मोदी ने भी दुनिया को आंख में आंख मिलाकर संदेश दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन पर साफ कर दिया कि वह तटस्थ नहीं है. भारत शांति का पक्षकार है. वहीं, इन दोनों नेताओं के संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस में भारत और अमेरिका की दोस्ती देखने को मिली. इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए एक खुशखबरी का ऐलान कर दिया, जिसका भारत को कई सालों से इंतजार था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छाया रहा एक नाम
व्हाइट हाउस में आयोजित पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में टैरिस, व्यापार, रक्षा से लेकर आतंकवाद तक के मुद्दे पर चर्चा की. लेकिन इस दौरान एक नाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाम छाया रहा. खुद राष्ट्रपति ट्रंप भारत की खुशखबरी का ऐलान किया. भारत इसके लिए लंबे समय से इंतजार कर रहा था. मोदी-ट्रंप के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिसका शख्स का नाम छाया रहा, वह नाम भारत के दुश्मन तहव्वुर राणा का था.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी खुशखबरी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के सामने ही इस बात का ऐलान किया कि अमेरिका तहव्वुर राणा को भारत में प्रत्यर्पित कर देगा. हालांकि, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी, लेकिन ट्रंप ने दुनिया के सामने इस बात का खुलेआम ऐलान कर दिया.
ट्रंप ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि मेरे प्रशासन ने साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओ में एक तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.”
मोदी ने ट्रंप को कहा धन्यवाद
ट्रंप के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ खड़े रहेंगे. मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं. अब भारत के अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी.
जानें कौन है तहव्वुर राणा?
तहव्वुर राणा भारत का दुश्मन और मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अपराधी है. वह पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. इसी तहव्वुर राणा ने 2008 में मुंबई अटैक किया था. यह मुंबई हमले के मास्टर माइंड डेविड हेडली का करीबी बताया जाता है.
यह भी पढ़ेंः PM Modi US Visit : MIGA और MAGA कैसे बने MEGA? पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया कौन सा फॉर्मूला, जानें