कौन है वो शख्स जिसने RCB के जीतने पर लगाया 64108974 रुपये का सट्टा, अगर टीम हारी तो लुटिया डूबी

कौन है वो शख्स जिसने RCB के जीतने पर लगाया 64108974 रुपये का सट्टा, अगर टीम हारी तो लुटिया डूबी


RCB vs PBKS Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आज आईपीएल 2025 के खिताब के लिए पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से भिड़ेगी. इस मुकाबले को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ‘ई साला कप नामदे’ (इसका मतलब है, इस साल कप हमारा है) खूब ट्रेंड कर रहा है. दरअसल कनाडा के रैपर ड्रेक आरसीबी के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने आरसीबी पर लाखों डॉलर का दांव लगाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है.

ड्रेक ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया. इसमें उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने स्टेक पर आरसीबी के आईपीएएल 2025 जीतने पर 750,000 अमेरिकन डॉलर यानी 64108974 रुपये का सट्टा लगाया है.

ड्रैक ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा-‘ई साला कप नामदे’. यहां ये बता दें कि उत्तरी अमेरिका में क्रिकेट बिल्कुल मशहूर खेल नहीं है. इसलिए लोग ड्रैक द्वारा सट्टा लगाए जाने पर आश्चर्यचकित हैं. अलग-अलग यूजर अलग अलग तरह के प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ओह, तो अब हम क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे हैं? एक अन्य ने कहा- यह क्या है? क्रिकेट? 750k? चलो, मैं भी लगाता हूं.

आज है फाइनल मुकाबला

मंगलवार को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच है. इस मौके पर कर्नाटक के गडग शहर में फैंस ने आरसीबी की जीत के लिए पूजा की. फैंस वीरेश्वर पुण्याश्रम में पंडित पुट्टराजा कवि गवई के मंदिर (गड्डुगे) पर पंचामृत अभिषेक, नारियल जल अभिषेक, बिल्वार्चन, पुष्पार्चन और अर्चना कर विशेष पूजा-अर्चना करते नजर आए.

इस दौरान फैंस “ई साला कप नामदे” का नारा लगाते नजर आए, जिसका मतलब है- ‘इस साल कप हमारा है.’ फैंस का कहना है कि पंडित पुट्टराजा कवि गवई के आशीर्वाद से आरसीबी जीतेगी.

आईपीएल इतिहास में अब तक आरसीबी और पंजाब के बीच कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें 18-18 बार दोनों ही टीमें विजेता रहीं. पिछले 10 मुकाबलों को देखें, तो आरसीबी ने 6, जबकि पंजाब ने 4 मैच अपने नाम किए हैं.

आरसीबी इसी सीजन क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को शिकस्त दे चुकी है. 29 मई को उसने पंजाब किंग्स को 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर समेट दिया था.

आसान टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने महज 10 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. टीम के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 27 बॉल में 56 रन की नाबाद पारी खेली थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *