क्या इस कंपनी के शेयर पर आपने भी लगा रखा है पैसा? 913 करोड़ रुपये का मिला है बड़ा ऑर्डर

क्या इस कंपनी के शेयर पर आपने भी लगा रखा है पैसा? 913 करोड़ रुपये का मिला है बड़ा ऑर्डर


Hazur Multi Projects: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 913 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जो कंपनी के मार्केट कैप 866 करोड़ रुपये से भी अधिक है. कंपनी ने शुक्रवार (4 जुलाई) को बताया कि उसे गुजरात में 200 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) प्रोजेक्ट के लिए अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (पहले अपोलो इंटरनेशनल लिमिटेड) से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है. 

कंपनी को करना होगा ये काम 

इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को यह प्रोजेक्ट मिला है. इसमें खावड़ा (स्टेज-3) में गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSECL) के रिन्यूएंबल एनर्जी सोलर पार्क में 200 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट के लिए डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है.

यह कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 तक पूरा होने वाला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि प्रमोटरों या समूह कंपनियों का अपोलो ग्रीन एनर्जी में कोई संबंधित पक्ष हित नहीं है और यह ऑर्डर स्वतंत्र रूप से निष्पादित किया जा रहा है. 

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर

शुक्रवार, 4 जुलाई को कारोबारी सेशन के दौरान कंपनी के शेयर 1.28 परसेंट की बढ़त के साथ 39.67 रुपये पर बंद हुए. सितंबर 2024 में कंपनी के शेयर की कीमत 63.90 रुपये थी, जो मार्च 2025 में गिरकर 32 रुपये तक पहुंच गई, जो 52 हफ्ते का लो लेवल है. हो सकता है कि इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर में और तेजी देखने को मिले.

कारोबार बढ़ाने की तैयारी में HMPL

इस बीच कंपनी ने व्योम हाइड्रोकार्बन प्राइवेट लिमिटेड  (VHPL) में 51 परसेंट हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है. इस अधिग्रहण का मकसद अपने कारोबार को ऑयल, गैस, माइनिंग और पर्यावरण इंजीनियरिंग के सेक्टरों में बढ़ाना है. 

ये भी पढ़ें: 

दिवालियापन से गुजर रही इस कंपनी पर 125000000000 रुपये लगाने के लिए तैयार अडानी ग्रुप, एडवांस पेमेट के लिए भी राजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *