क्या ज्योति मल्होत्रा को पता था PAK दोस्त ISI एजेंट हैं? लैपटॉप की जांच के बाद सामने आई सच्चाई

क्या ज्योति मल्होत्रा को पता था PAK दोस्त ISI एजेंट हैं? लैपटॉप की जांच के बाद सामने आई सच्चाई


Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने जब ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल की जांच की तो पता चला कि हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर को ये अच्छी तरह से पता था कि वो जिन पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में है, वो पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए काम करते हैं. 

सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ​​चार पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी और उनसे आमने-सामने बात करती थी. इनमें दानिश के अलावा अहसान और शाहिद भी शामिल है, जिनसे वो दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग की यात्रा के दौरान मिली थी. जांच टीम अब इन एजेंटों के पद नाम और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी में इनकी नौकरी के पदों की पुष्टि की कोशिश कर रही है.

ज्योति मल्होत्रा को पता थी सच्चाई!

पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा ​​के फोन और लैपटॉप समेत कई डिजिटल डिवाइस जब्त किए थे. कई मैसेज और अन्य जानकारी डिलीट होने के बाद भी पुलिस ने 12 टीबी का बड़ा डेटा रिकवर करने में कामयाबी हासिल की. ​​सूत्रों के मुताबिक, इस डेटा सबूत से यह साबित होता है कि ज्योति मल्होत्रा ​​को अच्छी तरह पता था कि वह ISI एजेंट्स से बात कर रही है, लेकिन वह डरी नहीं और बातचीत जारी रखी.

ज्योति मल्होत्रा ​​को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था, इसके एक हफ्ते पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान गई थी. 4 लाख सब्सक्राइबर वाली इस यूट्यूबर ने हाल ही में पाकिस्तान और चीन का भी दौरा किया था. 

पाकिस्तान में ज्योति को क्यों मिली VIP सुविधाएं?

अब यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान में घूमते समय ज्योति मल्होत्रा ​​को AK-47 से लैस लोगों ने सुरक्षा दी. पाकिस्तान घूमने आए एक स्कॉटिश यूट्यूबर की लाहौर के अनारकली बाजार में ज्योति से मुलाकात हुई और सुरक्षा देखकर वह चौंक गया. हरियाणा पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तान में इतनी VIP सुविधा और सुरक्षा क्यों मिली. अनारकली बाजार के वीडियो में दिख रहे हथियारबंद लोग वर्दी में नहीं हैं, बल्कि सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी हो सकते हैं. हरियाणा पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ज्योति मल्होत्रा ​​को सुरक्षा कवर देने का आदेश किसने दिया था.

ये भी पढ़ें:

यूपी सरकार ने बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की जानकारी दी, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 29 जुलाई के लिए टाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *