<p style="text-align: justify;">अमेरिका के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष यात्रा परामर्श जारी किया है. यह परामर्श जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले जारी किया गया है. ट्रंप ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन अर्थव्यवस्था और आव्रजन जैसे मुद्दों पर कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए उनसे अगले साल जनवरी में होने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका लौट आने की अपील की है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि (अगला) ट्रंप प्रशासन यात्रा संबंधी कुछ प्रतिबंध लगा सकता है. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उन्होंने घोषणा की है कि वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के पहले ही दिन अर्थव्यवस्था और आव्रजन के मुद्दों पर कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/education/whats-next-after-ssc-cgl-tier-1-results-2024-check-these-details-carefully-on-official-website-results-ssc-gov-in-details-2833825">SSC CGL टियर-1 रिजल्ट के बाद आगे क्या? वेबसाइट पर परिणाम में ध्यान से देखें ये जानकारी</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विद्यार्थियों पर प्रभाव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण होने वाली बाधाओं को लेकर चिंता के बीच, अमेरिका के कई शीर्ष विश्वविद्यालय अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए यात्रा सलाह जारी कर रहे हैं. अमेरिकी विदेश विभाग, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो तथा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा संस्थान के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कुल अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों में से आधे से अधिक (54 प्रतिशत) भारत और चीन के हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/education/jobs/spg-female-commando-training-how-much-salary-they-got-after-joining-2834149">SPG में महिला कमांडो की कैसी होती है ट्रेनिंग, जॉइनिंग के बाद कितनी मिलती है सैलरी?</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उन्होंने की अपील</strong></p>
<p style="text-align: justify;">‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के अंतर्राष्ट्रीय छात्र कार्यालय में एसोसिएट डीन और निदेशक डेविड एल्वेल ने विद्यार्थियों से आगामी शीतकालीन अवकाश पर अपनी यात्रा योजनाओं का आकलन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के तहत नए कार्यकारी आदेश यात्रा और वीज़ा प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p><a href="https://www.abplive.com/education/national-testing-agency-issued-detailed-scheduled-plan-of-ugc-net-december-2024-know-every-detail-here-now-2833986"><strong>UGC NET December 2024: इस तरह करेंगे तैयारी तो पहले ही प्रयास में क्लियर होगी UGC NET परीक्षा, ये काम है सबसे जरूरी</strong></a></p>
Source link
क्या ट्रंप की वजह से बढ़ेगी भारतीय छात्रों की दिक्कत, टूट जाएगा यूएस में पढ़ने का सपना?
