क्या बकरीद पर 6 और 7 जून को बंद रहेंगे बैंक? जानें क्या कहता है RBI कैलेंडर

क्या बकरीद पर 6 और 7 जून को बंद रहेंगे बैंक? जानें क्या कहता है RBI कैलेंडर


Bank Holiday On Bakrid: बकरीद (ईद उल अजहा) के मौके पर देश के कई भाग में बैंक की छुट्टी की घोषणा की गई है. ऐसे में ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है क्योंकि अगर आपको सही जानकरी नहीं हुई तो मेहनत व्यर्थ हो सकती है. रविवार को पहले से बैंक बंद है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अगले तीन दिनों तक बैंक बंद रहने वाला है. आइये जानते हैं कि इसके लेकर क्या कहता है आरबीआई का कैलेंडर.

क्या अगले तीन दिन बैंक बंद?

दरअसल, शुक्रवार यानी 6 जून 2025 को बकरीद के मौके पर कोच्चि और तिवरुनंतपुरम में बैंक का अवकाश रहने वाला है. इसके साथ ही, शनिवार यानी 7 जून को तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, गंगटोक, ईटानगर और अहमदाबाद को छोड़कर बाकी जगहों पर बैंक की छुट्टी रहनेवाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि महीने का पहला शनिवार है.
ऐसे में अगर आपको छह से आठ जून के बीच बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता पड़े तो जरूर पहले ये पता कर लें कि आपके शहर में बैंक खुला भी है या नहीं. इससे आप किसी तरह की होने वाली असुविधाओं से बच जाएंगे.

हालांकि पर्व-त्योहार में स्थानीय स्तर पर बैंक की छुट्टियां रहती है. ऐसे में अगर आपके यहां पर बैंक बंद भी रहता है तो इसका बैंक की डिजिटल सेवाओं पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. यूपीआई, एडीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैकिंग के अलावा एटीएम और क्रेडि कार्ड की सेवाएं की सेवाएं पहले की तरह सुचारू रुप से काम करती रहेंगी. 

लेकिन, ये जरूर है कि हर महीने की शुरुआत में पहले ये चेक कर लें कि आपके क्षेत्र में उस महीने में कब छुट्टी पड़ने जा रही है. उस हिसाब से ही किसी तरह का कोई अपना प्लान बनाएं.

ये भी पढ़ें: सोना आज सस्ता हुआ या फिर महंगा? जानें 5 जून 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *