क्या सच में एक अंडा दस साल तक आपके घर को दे सकता है बिजली? जानिए क्या है सच्चाई

क्या सच में एक अंडा दस साल तक आपके घर को दे सकता है बिजली? जानिए क्या है सच्चाई


आज के समय में टेक्नोलॉजी की मदद से कोई भी काम नामुमकिन नहीं है ऐसे में एक अंडा वायरल हो रहा है जो की 10 साल तक लगातार बिजली देने का दावा कर रहा हैं.

आखिर यह अंडा क्या है और यह किस तरह से काम करता है. क्या इससे सच में बिजली को जनरेट किया जा सकता है.

आखिर यह अंडा क्या है और यह किस तरह से काम करता है. क्या इससे सच में बिजली को जनरेट किया जा सकता है.

सच्चाई यह है कि ये एक ऐसा अंडा है जो कि माइक्रो न्यूक्लियर रिएक्टर हैं और इसी के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि यह अंडा दस साल तक आपके घर को रोशन कर सकता हैं.

सच्चाई यह है कि ये एक ऐसा अंडा है जो कि माइक्रो न्यूक्लियर रिएक्टर हैं और इसी के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि यह अंडा दस साल तक आपके घर को रोशन कर सकता हैं.

इस न्यूक्लियर रिएक्टर को Enron Egg कहते है इसके हुड के नीचे एक चिप लगी होती है.

इस न्यूक्लियर रिएक्टर को Enron Egg कहते है इसके हुड के नीचे एक चिप लगी होती है.

Enron ने इस डिवाइस के फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक हीट रेसिस्टेंट डिवाइस है जो एक रिएक्टर कोर और कूलेंट के लिए हैवी वाटर पंप दोनों के साथ आता है.

Enron ने इस डिवाइस के फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक हीट रेसिस्टेंट डिवाइस है जो एक रिएक्टर कोर और कूलेंट के लिए हैवी वाटर पंप दोनों के साथ आता है.

अंडे में एक डिस्प्ले भी दी गई है और इसके हुड के नीचे एक पावरफुल चिपसेट लगाया गया है.

अंडे में एक डिस्प्ले भी दी गई है और इसके हुड के नीचे एक पावरफुल चिपसेट लगाया गया है.

वैसे Enron कंपनी की हिस्ट्री कुछ खास नहीं है. यह कंपनी 2001 में धोखाधड़ी के स्कैंडल में फंसी थी. जिसके बाद कंपनी बैंक करप्ट घोषित हो गई थी.

वैसे Enron कंपनी की हिस्ट्री कुछ खास नहीं है. यह कंपनी 2001 में धोखाधड़ी के स्कैंडल में फंसी थी. जिसके बाद कंपनी बैंक करप्ट घोषित हो गई थी.

Published at : 09 Jan 2025 08:20 PM (IST)

Gadgets फोटो गैलरी

Gadgets वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *