Shankar Mahadevan IPL Closing Ceremony 2025: भारत के दिग्गज संगीतकार शंकर महादेवन ने देशभक्ति के गीत गाकर भारतीय सेना को ट्रिब्यूट देकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समा बांधा. इस गौरव के क्षण में शंकर महादेवन के बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन भी उनके साथ मौजूद रहे. पेशेवर डांसरों ने ‘तिरंगा थीम’ का ड्रेस पहन कर महफिल लूटी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में शंकर महादेवन और उनकी टीम ने भारत और उसकी सेना का गौरव बढ़ाया.
क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत तब हुई जब हर्षा भोगले ने शंकर महादेवन और उनकी टीम का स्वागत किया. महादेवन समेत स्टेज पर मौजूद सभी कलाकारों ने जय हिन्द और भारत माता की जय के नारे लगाए. वहीं जब उन्होंने भारत का राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ गाया तो मैदान में मौजूद हजारों लोग उनके साथ गुनगुनाने लगे, जिससे पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम देशभक्ति में लीन हो चला.
SHANKAR MAHADEVAN IN NARENDRA MODI STADIUM
![]()
ATTRIBUTE TO INDIAN ARMED FORCE
#RCBvPBKS pic.twitter.com/GYCbmMgzuY
— Shruti Pandey(@Pandeyshruti252) June 3, 2025