Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे शहर में राज्य परिवहन की एक बस में 26 वर्षीय महिला से रेप का मामला सामने आया है. पुणे सिटी पुलिस डीसीपी स्मार्थना पाटील ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की गई हैं. आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है और उसके खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले पहले से दर्ज हैं. स्वरगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है, जहां यह इस अपराध को अंजाम दिया गया.
अब तक के 10 बड़े अपडेट्स
1. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पुणे के स्वारगेट बस डिपो में खड़ी बस में 26 वर्षीय युवती से रेप मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहटकर ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. महिला आयोग ने घटना की कड़ी निंदा की है. एनसीडब्ल्यू ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मामले की जांच निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से हो, किसी भी तरह की देरी या लापरवाही से बचा जा सके. इसके साथ ही, पीड़िता को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है, जिसमें चिकित्सा सहायता, मानसिक परामर्श और उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम शामिल हैं.
2. राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने बयान में कहा है कि वह महिला अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसे अपराधों को सजा से बचने का कोई मौका न मिले. आयोग ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से त्वरित कार्रवाई की अपील करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने का आह्वान किया. पत्र के अंत में कहा गया है कि आयोग इस मामले की प्रगति की करीबी निगरानी करेगा और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई करेगा. एनसीडब्ल्यू ने तीन दिनों के अंदर पुलिस ने रिपोर्ट मांगा है.
3. पीड़िता के अनुसार वह मंगलवार (25 फरवरी 2025) को सुबह करीब पौने छह बजे सतारा जिले के फलटण के लिए एक स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उससे बातचीत करते हुए उसे दीदी कहकर बुलाया. महिला के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है.
4. आरोप है कि इसके बाद वह उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी एक खाली शिव शाही एसी बस में ले गय और बस के अंदर की लाइटें चालू न होने के कारण वह पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन व्यक्ति ने उसे आश्वस्त किया कि यह सही बस है. महिला के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि वह बस में चढ़ने के बाद टॉर्च जलाकर देख सकती है, इसके बाद वह उसके पीछे अंदर गया और फिर रेप करके फरार हो गया.
5. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी गाडे की पहचान की और उसे पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं. पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि घटना के समय बस अड्डा परिसर में कई लोग और कई बसें थीं. डीसीपी ने कहा कि महिला ने घटना के तुरंत बाद पुलिस से संपर्क नहीं किया, बल्कि फलटन जाने वाली बस में सवार हो गई और यात्रा के दौरान अपने दोस्त को फोन पर घटना के बारे में बताया.
6. एनसीपी (शरद पवार) नेता और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना को लेकर बीजेपी नीत महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पास में ही पुलिस चौकी है और इलाके में नियमित गश्त होती है फिर भी स्वरगेट में इस तरह की घटना होती है, जो दर्शाता है कि असामाजिक तत्वों को कानून का कोई डर नहीं है. गृह विभाग पुणे में अपराध रोकने में विफल रहा है. इस मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक अदालत में होनी चाहिए और आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”
7. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने दावा किया कि राज्य में रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, एमएसआरटीसी बसें महाराष्ट्र की जीवन रेखा हैं और अब एमएसआरटीसी बस के अंदर रेप की घटना हुई है. जब दिल्ली में निर्भया गैंगरेप की घटना हुई थी तो लोगों ने सरकार बदल डाली थी. बीजेपी नीत सरकार महिलाओं के लिए लाडकी बहिन योजना को बढ़ावा देते हैं, लेकिन लोगों के बुनियादी मुद्दों को नजरअंदाज करते हैं.”
8. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बस स्टैंड पर तैनात सभी 23 निजी सुरक्षा गार्डों को बदलने का निर्देश दिया है. उन्होंने एमएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक विवेक भीमनवार को भी जांच कर सात दिन में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
9. शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने स्वारगेट बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया और एक सुरक्षा कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय भी है. हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि वे दोषियों को पकड़ें और उन्हें सख्त से सख्त सजा दें. ऐसा संदेश दिया जाए कि किसी की मां और बहनों की तरफ आंख उठाकर देखने की किसी की हिम्मत ना हो.”
10. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर महिला से हुई रेप की घटना को अत्यंत दुखद, दर्दनाक और शर्मनाक बताया. उन्होंने इस घटना को सभ्य समाज के लिए गुस्से से भर देने वाली और बर्दाश्त न करने योग्य बताया. उन्होंने कहा कि आरोपी को मौत की सजा मिलनी चाहिए और वह खुद इस मामले में त्वरित कार्रवाई की निगरानी करेंगे.
यह भी पढे़ेंः विवेक रामास्वामी को मिला ट्रंप और मस्क का समर्थन, गवर्नर बनने की राह पर बढ़े आगे, तीसरे भारतीय जो रचेंगे इतिहास