NSDL IPO: भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ आज से खुल गया है. इसमें निवेश के लिए 1 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. यानी कि इसके जरिए आने वाला पैसा कंपनी के पास नहीं, बल्कि अपनी हिस्सेदारी बेच रहे मौजूदा शेयरहोल्डर्स की जेब में जाएगा.
आईपीओ में 5.01 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं. यानी कि NSE, SBI, HDFC बैंक, IDBI बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे शेयरधारक 5.01 करोड़ इक्विटी शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल रहे हैं. NSDL के आईपीओ के एक लॉट में 18 इक्विटी शेयर हैं और निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 14,400 रुपये है. NSDL की बीएसई में लिस्टिंग 6 अगस्त को होने की संभावना है.
ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा आईपीओ
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुलने से पहले यह आईपीओ ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा है. अनलिस्टेड मार्केट में NSDL आईपीओ का GMP 126 रुपये है. यानी कि खुलने से पहले ग्रे मार्केट में एनएसडीएल के शेयर की कीमत 126 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी. आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए NSDL के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 926 रुपये प्रति शेयर बताई गई है, जो 800 रुपये के आईपीओ प्राइस से 15.75 परसेंट ज्यादा है.
क्या करती है कंपनी?
NSDL देश की पहली डिपॉजिटरी और डीमैट अकाउंट सर्विस देने वाली प्रमुख संस्था है, जिसकी शुरुआत 1996 में की गई थी. कंपनी इक्विटी, डेट, म्यूचुअल फंड, REITs, InvITs, AIFs जैसे एसेट्स के लिए अपनी डिपॉजिटरी सेवाएं प्रदान करती है. इसके डीमैट अकाउंट होल्डर देश के 99 परसेंट से ज्यादा पिन कोड और दुनियाभर के 186 देशों में फैले हुए हैं. NSDL ने फाइनेंशियल सिस्टम में शेयरों को डीमैट के रूप में रखने और उन्हें ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान कर निवेशकों के लिए शेयरों में निवेश और उन्हें मैनेज करने के तरीके के आसान बना दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: