Constitution Of India: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को ट्वीट करके शुभकामनाएं दी. उन्होंने भारतीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरे प्यारे देशवासियों भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस को खास बताते हुए खरगे ने भारतीय संविधान को लेकर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम भारतीय संविधान को अपनाए हुए 75 साल पूरे कर रहे हैं जो न केवल देश का संवैधानिक मार्गदर्शक है बल्कि भारतीय गणराज्य की आत्मा और नैतिक मार्गदर्शक भी है. उन्होंने संविधान को ‘हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज’ बताया जो हमारी एकता, विविधता और लोकतांत्रिक मान्यताओं को संरक्षित करता है. संविधान के लिए उनका ये सम्मान भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है.