‘खामेनेई के किले’ पर इजरायल का सीधा वार! एविन जेल के गेट पर ड्रोन हमला, ईरान ने भी दागी मिसाइल

‘खामेनेई के किले’ पर इजरायल का सीधा वार! एविन जेल के गेट पर ड्रोन हमला, ईरान ने भी दागी मिसाइल


Iran Israel Conflict: तेहरान की कुख्यात एविन जेल के मुख्य गेट पर सोमवार को एक संदिग्ध इजरायली ड्रोन हमला हुआ. ईरानी मीडिया द्वारा प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में इस जेल पर सीधा निशाना बनते हुए ड्रोन स्ट्राइक साफ देखा गया. यह वही जेल है जहां वर्षों से राजनीतिक असंतुष्ट, विदेशी नागरिक और पश्चिमी देशों के दोहरी नागरिकता वाले लोग कैद रखे जाते हैं. इन बंदियों का इस्तेमाल कई बार ईरान कूटनीतिक सौदेबाजी के लिए करता रहा है. हमला दिन के समय हुआ जब ईरान की राजधानी में जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं.

इजरायल ने कबूला सैन्य ऑपरेशन, पर एविन हमले की नहीं ली जिम्मेदारी
इजरायली सेना ने आधिकारिक रूप से एविन जेल पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह जरूर स्वीकार किया है कि उसने तेहरान में कई सैन्य ठिकानों पर “हवाई हमलों की श्रृंखला” चलाई है. फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी के रिपोर्टर्स ने पुष्टि की  है कि सोमवार दोपहर तेहरान में कई धमाकों की गूंज सुनाई दी.

ईरान ने शुरू किया “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3”
इस हमले के जवाब में ईरान ने “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3” नाम से नई मिसाइल और ड्रोन हमलों की शुरुआत की, जिसमें इजरायल के प्रमुख शहर हाइफा और तेल अवीव को निशाना बनाया गया. यरुशलम से भी विस्फोटों की खबरें आई हैं, हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.

IRGC के नियंत्रण में है एविन जेल
एविन जेल को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) चलाता है, जो सीधे तौर पर सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के अधीन है. यह जेल मानवाधिकारों के उल्लंघन के चलते पहले से ही अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का सामना कर रही है.

ईरान की अमेरिका को चेतावनी, “अब हमारे हाथ खुले हैं”
ईरानी जनरल अब्दुल रहीम मूसेवी ने अमेरिका को चेताया कि हाल ही में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए हमलों ने ईरानी सेनाओं को अब “खुले हाथ” दे दिए हैं – वे अब अमेरिका के हितों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं. इस चेतावनी के बीच आशंका बढ़ गई है कि यह संघर्ष जल्द ही व्यापक युद्ध में तब्दील हो सकता है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *