Larry Fink: दुनिया में सबसे अमीर शख्स का नाम सुनते ही हमारे जेहन में एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स जैसे दिग्गजों का ख्याल आता है. लेकिन आज हम आपको जिस अमेरिकी कारोबारी के बारे में बताने जा रहे हैं, वह इन शख्सियतों से कहीं ज्यादा अमीर हैं. इनके पास इन सभी के मुकाबले सबसे ज्यादा पैसा है.
दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी
हम यहां लैरी फिंक की बात कर रहे हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के सीईओ हैं. ब्लैकरॉक के पास 7.4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंशियल फर्म बनाती है. दिसंबर 2024 तक ब्लैकरॉक का मार्केट कैप बढ़कर 12.808 ट्रिलियन रुपये हो गया. मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की 102वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी है.
क्यों नही अरबपतियों में शामिल लैरी का नाम?
लैरी फिंक ब्लैकरॉक के एसेट मैनेजमेंट बिजनेस की पूरी देखरेख करते हैं. वह फिलहाल इस ग्लोबल फर्म के चेयरमैन और सीईओ हैं. लैरी और ब्लैकरॉक का दुनियाभर की कंपनियों में भारी निवेश है, जिससे ग्लोबल शेयर मार्केट पर इसकी मजबूत पकड़ है. अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में रकम का मैनेजमेंट करने के बाद भी लैरी फिंक का नाम अरबपतियों की लिस्ट में क्यों नहीं शामिल हैं?
इसका जवाब यह है कि लैरी के हाथों में यह रकम पूरी तरह से जनता की जमा पूंजी है. लैरी बस इसे मैनेज करने का काम करते हैं जैसे कि इन पैसों का निवेश किन कंपनियों में करना है, दुनिया के किस बाजार में लगाना है. यही वजह है कि दुनिया की हर बड़ी कंपनी में ब्लैकरॉक की हिस्सेदारी है. इन सबके चलते व्यक्तिगत रूप से लैरी फिंक का नाम बिलेनियर्स की लिस्ट में नहीं है.
लैरी के पास है कितनी संपत्ति?
ब्लैकरॉक 11 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिका की जीडीपी की लगभग आधी है. यही वजह है कि लैरी फिंक को आधे अमेरिका का मालिक भी कहा जाता है. फोर्ब्स के मुताबिक, अप्रैल 2022 में लैरी फिंक की कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर आंकी गई थी.
ये भी पढ़ें:
1 अगस्त से ट्रंप लगाने जा रहे 100 देशों पर नया टैरिफ; क्या भारत भी है लिस्ट में शामिल