गंभीर नहीं निकले होटल से बाहर, सीनियर मेंबर ने क्रेडिट कार्ड किया ऑफर; नहीं हुई टीम में सुलह

गंभीर नहीं निकले होटल से बाहर, सीनियर मेंबर ने क्रेडिट कार्ड किया ऑफर; नहीं हुई टीम में सुलह


Tension in Team India: भारतीय टीम में आपसी फूट की अटकलें जोर पकड़ती जा रही हैं. यहां तक कि कई हफ्तों से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच अनबन के मामले ने भी विवाद खड़ा किया है. इस सबके बीच कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप करने का हैरतअंगेज फैसला लिया था. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर गुटबाजी शुरू हो गई है और खिलाड़ियों को छोटे-छोटे अलग-अलग ग्रुप बनाकर घूमते देखा जा रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अनुसार भारतीय टीम के अंदर काफी समय से टेंशन चल रही है. रिपोर्ट में बताया गया, “टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ खान-पान करने या घूमने के लिए एक-दूसरे के साथ जाने को राजी नहीं हैं. इसके बजाय प्लेयर्स ने छोटे-छोटे ग्रुप बनाए हुए हैं. 8-9 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स को साथ तब देखा गया जब जापानी रेस्तरां नोबू में डिनर के लिए जा रहे थे.”

होटल में ही रहे गंभीर

इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि गौतम गंभीर होटल में ही रहे, वहीं अन्य खिलाड़ी छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर घूमते देखे गए. सपोर्ट स्टाफ के एक सीनियर मेंबर ने खिलाड़ियों के बीच नजदीकी बढ़ाने के लिए यहां तक कि अपना क्रेडिट कार्ड भी ऑफर किया कि वह सबके लिए ड्रिंक्स खरीदेगा. मगर उनका यह प्रयास असफल साबित हुआ. टीम का एक भी खिलाड़ी इस सीनियर सपोर्ट स्टाफ मेंबर की बात से राजी नहीं हुआ था.

अब तक यह सब अफवाह मात्र कहा जा सकता है क्योंकि किसी भी विषय पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर यह सब सच है तो अवश्य ही इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है. ऐसा कैसे हो सकता है कि पर्थ टेस्ट में जो टीम 295 रनों से जीती हो और फिर अचानक उसी टीम का डब्बा गोल हो जाए. पर्थ के बाद अगले तीनों मैचों में भारतीय टीम बेबस दिखी है।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के विवादित कैच पर 2 गुटों में बंटा क्रिकेट जगत, अब स्टीव स्मिथ ने सुनाया अपना फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *