गरीबी में बीता बचपन, पिता हैं दर्जी, SRH के डेब्यूटेंट Zeeshan Ansari की दर्द भरी दास्तां

गरीबी में बीता बचपन, पिता हैं दर्जी, SRH के डेब्यूटेंट Zeeshan Ansari की दर्द भरी दास्तां


Who is Zeeshan Ansari: IPL 2025 के दसवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं. इस भिड़ंत में SRH ने जीशान अंसारी को आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया है. जीशान को सिमरजीत सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में लाया गया है. 25 वर्षीय अंसारी लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था. बता दें कि भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में जीशान अंसारी उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेलते हैं.

कौन हैं जीशान अंसारी?

जीशान अंसारी का जन्म 16 दिसंबर, 1999 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. उन्होंने 2017-18 रणजी ट्रॉफी सीजन में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अंसारी, महान गेंदबाज शेन वॉर्न को अपना आइडल मानते हैं. जीशान के पिता, नईम अंसारी पेशे से दर्जी का काम करते हैं, लेकिन उन्होंने वित्तीय समस्याओं को कभी अपने बेटे के सपनों के आड़े नहीं आने दिया.

जीशान बचपन से ही लेग स्पिन गेंदबाजी के फैन रहे हैं और अब उसी में महानता प्राप्त करते जा रहे हैं. विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी से लेकर कूच बिहार ट्रॉफी में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. अंसारी पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उन्हें 2016 अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी. डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बलबूते उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू का मौका मिला था.

जीशान अंसारी का क्रिकेट करियर

जीशान अंसारी ने वैसे तो 2017-18 रणजी ट्रॉफी में ही अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू कर लिया था, लेकिन वो अभी तक सिर्फ 5 फर्स्ट-क्लास मैच ही खेल पाए हैं. इन 5 मैचों में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए 17 विकेट लिए हैं और साथ ही बैटिंग में 117 रन बनाए हैं. वो जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर सकते हैं और फर्स्ट-क्लास करियर में उनके नाम एक फिफ्टी भी है. उन्होंने अभी तक अपना लिस्ट-ए डेब्यू नहीं किया है.

2024 UP टी20 लीग में चमके

जीशान अंसारी ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग ने 2024 संस्करण में दमदार प्रदर्शन से चर्चा बटोरी थी. उन्होंने पूरे सीजन में कुल 24 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे. उस टूर्नामेंट में उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 7.60 का रहा था.

यह भी पढ़ें:

राजस्थान और चेन्नई के बीच सुपर संडे का दूसरा मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *