गर्मी का कहर! दिल्ली समेत MP, राजस्थान-गुजरात के इन शहरों में तापमान 42 डिग्री पार

गर्मी का कहर! दिल्ली समेत MP, राजस्थान-गुजरात के इन शहरों में तापमान 42 डिग्री पार


IMD Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अप्रैल महीने की शुरुआत में ही देश के कई शहरों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. पांच राज्यों के 21 शहरों में 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान दर्ज किया गया. देश की राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन भयंकर गर्मी पड़ने वाली है तो राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों के शहरों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी.

अप्रैल के पहले सप्ताह में कई शहरों के तापमान में बड़ा उतार चढ़ाव देखा गया, जो तीन डिग्री से अधिक से लेकर 6.9 डिग्री तक था. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि हवा की गति में कमी की वजह से ऐसा हुआ, खासकर दिल्ली में. मौसम विभाग ने कहा, “सुबह के समय सतह पर हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. इसके बाद दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे कम होकर दक्षिण-पूर्व दिशा से 4-6 किमी प्रति घंटा हो जाएगी.”

राजस्थान के बाड़मेर में बना गर्मी का नया रिकॉर्ड

मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “शाम और रात के समय दक्षिण-पूर्व दिशा से हवा की गति बढ़कर 8 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.” राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. रविवार (06 अप्रैल, 2025) को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. यह सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है.

गुजरात में चलेंगी गर्म हवाएं

मौसम विभाग ने कहा कि 6-10 अप्रैल के दौरान गुजरात के कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. इसी दौरान राजस्थान में भी गर्म लहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी में पड़ेगी आग बरसाने वाली गर्मी! 42 डिग्री पहुंचेगा तापमान, आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *