गांजे के साथ गिरफ्तार IITian बाबा! महाकुंभ से वायरल हुए अभय सिंह फिर घिरे विवादों में

गांजे के साथ गिरफ्तार IITian बाबा! महाकुंभ से वायरल हुए अभय सिंह फिर घिरे विवादों में


Abhey Singh Arrest: प्रयागराज महाकुंभ से फेमस हुए IITian बाबा अभय सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों नोएडा के एक चैनल में बाबा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. जयुपर में IITian बाबा को पुलिस ने हिरासत में लिया और अब जमानत पर छोड़ दिया है.

जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क स्थित क्लासिक होटल में पहुंची शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बाबा के पास से गांजा बरामद होने पर उन्हें हिरासत में लिया था. बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

महाकुंभ से फेमस हुए अभय सिंह
IITian बाबा अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए. महाकुंभ में बाबा अपने बयानों और क्रियाकलापों की वजह से लगातार चर्चा में बने रहे. महाकुंभ में कुछ दिन बाबा गायब रहे और उन्हें कुंभ में लाने वाले अखाड़े ने उन्हें नशेड़ी बताया. हाल ही में मैच को लेकर की गई बाबा की भविष्यवाणी भी गलत साबित हुई. बाबा अभय सिंह अपने कई नाम बताते हैं तो कई बार खुद ही भगवान बोलने लगते हैं. अभय सिंह को कई बार नशा करते भी देखा गया है. कई लोगों का कहना है कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.

कौन हैं IITian बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल
बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के मूल निवासी हैं. उनके पिता वकील हैं और झज्जर न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं. उनके पिता करण ग्रेवाल की मानें तो अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे. अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली और मुंबई आईआईटी से कोर्स किया.

अभय सिंह ग्रेवाल ने मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया. इसके बाद दिल्ली और कनाडा में भी कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की. जब वो कनाडा छोड़कर वापस भारत लौटे तो अध्यात्म की ओर मुड़ गए और कई धार्मिक स्थलों में गए.

परिवार का क्या कहना है
मीडिया से बातचीत में उनके पिता करण ग्रेवाल ने कहा था कि वो और उनका पूरा परिवार चाहता है कि अभय सिंह वापस घर आ जाए. उनका ये भी मानना है कि बाबा बनने के बाद अभय सिंह का परिवार में लौटना अब संभव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: ‘शो करने की इजाजत पर याद रहे…’, रणवीर इलाहबादिया पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कौन सी शर्तें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *