ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शुक्रवार (08 जुलाई, 2025) को इजरायल के उस घोषणा का विरोध किया, जिसमें उसने गाजा पर नियंत्रण करने की बात कही है. प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इजरायल को इसपर पुनर्विचार करने की सलाह दी और इसे गलत करार दिया. इंग्लैंड की स्टार्मर सरकार फिलिस्तीन में मानवीय संकट का हवाला देते हुए इजरायल से युद्ध विराम करने की मांग कर रहा है.
ब्रिटेन के पीएम ने कहा, ‘गाजा पर इस तरह की कार्रवाई करने से लड़ाई को समाप्त करने या बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में कोई मदद नहीं मिलेगी.’ उन्होंने कहा कि इससे लड़ाई और बढ़ सकती है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का ये बयान इजरायल के गाजा पर नियंत्रण की घोषणा के कुछ घंटे बाद आया.
गाजा में हमले बढ़ाने का फैसला गलत
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल का गाजा में अपने हमले को और बढ़ाने का फैसला गलत है और ब्रिटेन इसपर दोबारा सोचने की सलाह देता है. गाजा में मानवीय संकट हर दिन बढ़ता जा रहा है और हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों को अमानवीय और भयानक तरीके से रखा जा रहा है.
बातचीत कर रास्ता निकालने की जरूरत
स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन और उसके सहयोगी देश इन क्षेत्रों में शांति कायम करने के लिए एक बड़ी योजना पर काम कर रहे हैं. हमें युद्धविराम और हमास की ओर से बनाए गए बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत कर रास्ता निकालने की जरूरत है, लेकिन जब तक दोनों देश बातचीत के लिए तैयार नहीं होंगे, युद्धविराम कराना मुश्किल है. हमारे पास कूटनीतिक रास्ता है, लेकिन उससे पहले दोनों देशों को लड़ाई खत्म करना होगा.
बता दें कि पिछले हफ्ते इंग्लैंड ने ये वादा किया था कि वह सितंबर महीने में औपचारिक रूप से फिलिस्तीन राज्य को मान्यता दे देगा, जब तक कि इजरायल गाजा में युद्धविराम पर सहमति सहित कोई ठोस कदम नहीं उठाता.
ये भी पढ़ें:- हैदराबाद और तेलंगाना में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट, जलजमाव से हुआ नुकसान