गाजा में भुखमरी से निपटने के लिए इजरायल का ऐलान, इन तीन इलाकों में नहीं होंगे हमले

गाजा में भुखमरी से निपटने के लिए इजरायल का ऐलान, इन तीन इलाकों में नहीं होंगे हमले


इजरायल और गाजा के बीच पिछले 21 महीने से युद्ध जारी है. इजरायल के लगातार हमले के कारण गाजा में भुखमरी के हालात हो गए हैं. इस बीच भुखमरी की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए इजरायल ने रविवार (27 जुलाई, 2025) को एक बड़ी घोषणा की है. इजरायली सेना ने ऐलान किया है कि वह गाजा के तीन घनी आबादी वाले इलाकों में रोजाना 10 घंटे के लिए युद्धविराम करेगी और वहां के जरूरतमंद और भुखमरी की समस्या से परेशान लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एक सुरक्षित रास्ता खोलेगी. इजरायल के इस घोषणा का मतलब है कि इन 10 घंटों के दौरान उन इलाकों में इजरायल की ओर से किसी तरह का हमला नहीं किया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं के बाद इजरायल ने उठाया कदम

इजरायल ने यह कदम गाजा में बढ़ती भुखमरी की स्थिति के कारण लगातार हो रही अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं के बाद उठाया है. इजरायली सेना (IDF) ने इस संबंध में रविवार (27 जुलाई, 2025) को एक आधिकारिक बयान जारी किया. आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि वह गाजा सिटी, दैर अल-बलाह और मुवासी में रणनीतिक युद्धविराम की शुरुआत करेगी. इन तीनों इलाकों में बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी आबादी है, इसलिए इन इलाकों में मानवीय सहायता को और बढ़ाया जाएगा.

IDF ने सभी इलाकों में युद्धविराम लागू करने के समय का किया ऐलान

इजरायल की सेना ने अपने बयान में कहा कि वह मुवासी, दैर अल-बलाह और गाजा सिटी में हर रोज स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से रात 10:30 बजे तक) अपनी सैन्य कार्रवाइयों को रोक देगी. यह रणनीतिक युद्धविराम रविवार (27 जुलाई, 2025) से अगले आदेश आने तक लागू रहेगा.

IDF ने कहा कि वह फिलहाल इन तीन इलाकों में हमले नहीं कर रही है, लेकिन पिछले कई हफ्तों में इन तीनों इलाकों में इजरायली सेना ने खूब हमले किए थे. इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि वह इन तीनों इलाकों में सुरक्षित रास्ते भी निर्धारित करेगी, जिसके जरिए राहत सामग्री पहुंचाने वाली एजेंसियों को खाने का सामान और अन्य सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार की बीवी फेक पासपोर्ट पर गाजा से फरार, तुर्किए जाकर रचाई दूसरी शादी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *