गाजा में होगा सीजफायर, इजरायल संग बातचीत को तैयार हमास, कह दी ये बड़ी बात

गाजा में होगा सीजफायर, इजरायल संग बातचीत को तैयार हमास, कह दी ये बड़ी बात


Hamas on US backed Gaza Ceasefire: हमास ने शनिवार (5 जुलाई, 2025) को इजरायल के साथ सीजफायर करने को लेकर बड़ा इशारा दिया है. 23 महीने से जारी इजरायल और हमास के युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका ने गाजा सीजफायर को लेकर एक प्रस्ताव कतर और मिस्र के मध्यस्थों के जरिए हमास को भेजा था, जिस पर हमास ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.  

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की सकारात्मक प्रतिक्रिया से इजरायल के साथ जारी संघर्ष को रोकने और सीजफायर लागू करने की दिशा में आगे का रास्ता साफ हो गया है. हमास ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया है. हमास ने कहा, “हमने मध्यस्थों को सकारात्मक जवाब दिया है और हम समझौतों को लेकर आगे की बातचीत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

इजरायल ने अमेरिका समर्थित प्रस्ताव पर दी है सहमति

लंबे समय से जारी इस संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिका ने इजरायल और हमास को एक नया प्रस्ताव भेजा. इजरायल ने गाजा सीजफायर को लेकर पहले ही अमेरिका समर्थित प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. अब हमास की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद यह यह प्रस्ताव दोनों पक्षों की ओर से सीजफायर लागू करने के आखिरी चरण में आधिकारिक रूप से पहुंच चुकी है. हालांकि, सीजफायर लागू करने को लेकर एक विस्तृत चर्चा होने की भी उम्मीद है.

हम इस युद्ध को खत्म करने के बेहद करीब- बिशारा

एक फिलिस्तीनी-अमेरिकी इंटरलोक्यूटर बिशारा बहबाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हमास की ओर से प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के फैसले की सराहना की है. बहबाह ने कहा कि हम इस शापित युद्ध को खत्म करने के बेहद करीब है.

उल्लेखनीय है कि बहबाह हमास के साथ इस मुद्दे को लेकर सीधी बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमास ने गाजा सीजफायर को लेकर कुछ जरूरी संशोधनों को प्रस्तुत किया है.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर भगवान चाहे तो आने वाले हफ्तों में हमास के इन संशोधनों का सीजफायर समझौते पर कोई गलत असर नहीं पड़ेगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने जताई थी उम्मीद

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (4 जुलाई) को कहा कि उन्हें पहले से ही उम्मीद थी कि हमास आने वाले हफ्तों में गाजा सीजफायर को लेकर भेजे गए प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब ही देगा.

यह भी पढे़ंः जापान में ज्वालामुखी फटते ही दहशत में आए लोग, ‘बाबा वेंगा’ की प्रलय लाने वाले भूकंप की भविष्यवाणी की बढ़ी आशंका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *