Suzlon Energy Stock: ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तिमाही नतीजे आने के बाद जोरदार तेजी देखी गई और इसका समायोजित शुद्ध मुनाफा 5 गुणा उछलकर 1,181 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद शुक्रवार को इसके करीब 14 फीसदी तक ऊपर उछल गए. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद इस एनर्जी कंपनी ने बताया कि उसके रिवैन्यू में बढ़त की वजह से ग्रोथ में इस तरह की तेजी देखने को मिली है.
इस कंपनी का प्राइस टारगेट अब बढ़ाकर 83 रुपये कर दिया गया है. गुरुवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 65 रुपये का भाव पर बंद हुए थे. यानी इसके शेयर में निवेश पर 28 प्रतिशत का सीधा फायदा हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की तरफ से भी इसके शेयर की खरीदारी की सलाह दी गई है.
मोतीलाल ओसवाल ने दी बाय की सलाह
उसने कहा कि एनर्जी कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए रिवैन्यू, डिलीवरी, प्रॉफिट और एबिटडा में सालाना 60 प्रतिशत कम से कम वृद्धि का गाइडेंस दिया है. फर्म का कहना है कि ये गाइडेंस बाजार के अनुमान के मुताबिक है और मैनेजमेंट के इस सेक्टर पर भरोसे को भी जाहिर करता है.
इसके अगर शेयर की बात करें तो इसने जबरदस्त रिटर्न दिया है. पांच साल में इस स्टॉक में 2700 प्रतिशत, 2 साल में 581.35 प्रतिशत तो वहीं 1 साल में इस स्टॉक ने 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि सुजलॉन एनर्जी स्टॉक का पिछले 6 महीने के दौरान स्टॉक 15.40 प्रतिशत उछला है, जबकि तीन महीने में 46.16 प्रतिशत ऊपर गया है. अगर एक महीने की बात करें तो ये करीब तीस प्रतिशत तक उछला है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: लगातार पांचवें दिन सोने की कीमत में गिरावट, जानें आज 30 मई 2025 को आपके शहर के नए रेट्स