LSG vs GT IPL 2025 : शार्दुल ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, जब गिल और सुदर्शन रन बरसा रहे थे तब उन्होंने अपने शुरुआती 2 ओवरों में सिर्फ 13 ही रन दिए थे. ठाकुर ने पारी का अंतिम ओवर डाला, इसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 120 रन बनाए थे, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने मिडिल आर्डर में कसी हुई गेंदबाजी की. डेथ ओवरों में भी लखनऊ के गेंदबाज ही हावी रहें. शार्दुल ठाकुर ने अंतिम ओवर में 11 रन दिए और गुजरात को 180 रनों पर रोक दिया. अपने 4 ओवरों के स्पेल में शार्दुल ठाकुर ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
शार्दुल ठाकुर ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट
अंतिम ओवर में ठाकुर ने शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को आउट किया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. ठाकुर का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक शानदार रहा है लेकिन वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. वो तो मोहसीन खान चोटिल होकर बाहर हो गए थे, जिसके बाद टीम ने उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट अपने दल में शामिल किया.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं, जो अभी पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने 316 मैचों में 365 विकेट लिए हैं.
शार्दुल ठाकुर का IPL 2025 में प्रदर्शन
शार्दुल ने अभी तक खेले इस सीजन के 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. सबसे ज्यादा 4 विकेट उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लिए थे. जबकि पहले मैच में उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. इससे पहले खेले गए मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 2 विकेट लिए थे, हालांकि इसमें उन्होंने 52 रन भी लुटाए थे. आपको बता दें कि इन 11 में से 4 विकेट तो शार्दुल को फुल टॉस गेंद पर मिले हैं जबकि अन्य किसी गेंदबाज को फुल टॉस गेंद पर एक विकेट भी नहीं मिला है.
शार्दुल ठाकुर के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 174 मैचों में 200 विकेट लिए हैं. लीग से अलग उन्होंने भारत के लिए खेले 25 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं.