गूगल पे से सिर्फ एक क्लिक में चेक करें अपना CIBIL स्कोर, जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

गूगल पे से सिर्फ एक क्लिक में चेक करें अपना CIBIL स्कोर, जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप


अगर आप लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले अपना CIBIL स्कोर जरूर चेक करें. अब इस स्कोर को जानना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. बस आपके फोन में Google Pay ऐप होना चाहिए.

जी हां, गूगल पे अब सिर्फ पेमेंट्स का ही नहीं, बल्कि क्रेडिट से जुड़ी जरूरी जानकारी देने का भी माध्यम बन चुका है. बहुत कम लोग जानते हैं कि गूगल पे ऐप में ही एक खास सुविधा मौजूद है, जिससे आप मुफ्त में कुछ ही मिनटों में अपना CIBIL स्कोर चेक कर सकते हैं. यह प्रोसेस पूरी तरह से सुरक्षित, आसान और भरोसेमंद है.

गूगल पे से CIBIL स्कोर चेक करने का पूरा प्रोसेस:

  1. Google Pay ऐप ओपन करें:
    सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप खोलें.

  2. स्क्रॉल करें या सर्च करें:
    नीचे स्क्रॉल करने पर ‘Check Your CIBIL Score’ का विकल्प दिखेगा.
    आप चाहें तो ऐप के सर्च बार में “CIBIL Score” टाइप कर के भी इस ऑप्शन तक पहुंच सकते हैं.

  3. फ्री में स्कोर चेक करने का ऑप्शन चुनें:
    यहां “Check your CIBIL score for free” वाले विकल्प पर टैप करें.

  4. जानकारी भरें:
    अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पहली बार उपयोग करने पर आपको अपना मोबाइल नंबर और PAN कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.

  5. OTP से वेरिफिकेशन करें:
    डिटेल्स डालने के बाद OTP आएगा, जिससे वेरिफिकेशन पूरा करें.

  6. स्कोर देखें और सेव करें:
    वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपकी क्रेडिट रिपोर्ट और CIBIL स्कोर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
    चाहें तो आप इसे PDF के रूप में डाउनलोड कर के सेव भी कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है CIBIL स्कोर जानना?

CIBIL स्कोर आपकी क्रेडिट वर्थिनेस यानी उधार लेने की योग्यता को दर्शाता है. यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 750 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है और इससे लोन मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *