गूगल सर्च में बड़ा बदलाव! आया नया AI मोड, जानिए आपके लिए कैसे होगा फायदेमंद

गूगल सर्च में बड़ा बदलाव! आया नया AI मोड, जानिए आपके लिए कैसे होगा फायदेमंद


Google AI Mode: Google ने अपनी वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 में सर्च इंजन से जुड़ा एक क्रांतिकारी बदलाव पेश किया है. कंपनी ने अपने गूगल सर्च में एक नया AI मोड शामिल किया है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, तेज़ और गहराई से सोचने वाला बन गया है. यह मोड ChatGPT जैसे जनरेटिव AI टूल्स की तरह काम करेगा और यूज़र्स को ज्यादा समझदारी से जवाब देने में सक्षम होगा. इसे AI Overviews का अगला वर्जन माना जा रहा है जिसे पहले ही कुछ देशों में लॉन्च किया जा चुका है.

कैसे काम करेगा नया AI मोड?

गूगल का यह नया AI मोड यूज़र के सवालों को अलग-अलग हिस्सों में बाँटकर उनका विश्लेषण करता है और उसके पीछे छिपी जानकारी को गहराई से खोजता है. इसके चलते जवाब ज्यादा प्रासंगिक और बेहतर बन जाते हैं. यह सब कुछ Google के Gemini 2.5 नामक लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल की मदद से संभव हुआ है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह न केवल टेक्स्ट, बल्कि वॉइस और इमेज जैसे मल्टीमॉडल सवालों का भी सही जवाब दे सकता है.

कब से मिलेगा यह नया फीचर?

फिलहाल, यह AI मोड अमेरिका में Search Labs के ज़रिए उपलब्ध कराया जाएगा. यूज़र इसे गूगल सर्च या गूगल ऐप में एक अलग टैब के रूप में देख पाएंगे और इसके लिए साइन-अप की भी ज़रूरत नहीं होगी. भारत में यह फीचर कब तक आएगा इसकी कोई पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है.

गूगल ने यह भी बताया कि अब यूज़र्स अपने Gmail जैसे गूगल ऐप्स को सर्च से लिंक कर सकेंगे, जिससे उन्हें ज्यादा पर्सनल और सटीक नतीजे मिलेंगे. हालांकि, इस दौरान आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जब भी आपकी निजी जानकारी का उपयोग किया जाएगा, आपको सूचित किया जाएगा और आप चाहें तो कभी भी इसे डिसकनेक्ट कर सकते हैं.

AI मोड की दमदार खूबियां

गूगल ने इस AI मोड को कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया है, जो आपके डिजिटल अनुभव को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बना देंगे.

Deep Search: यह फीचर एक ही सवाल से जुड़ी सैकड़ों क्वेरीज़ जनरेट करता है और उनका सारांश देकर यूज़र को सबसे उपयुक्त जवाब देता है.

Live View: कैमरे की मदद से रियल-टाइम में ऑब्जेक्ट्स को पहचानता है. यह फीचर Project Astra और Mariner से प्रेरित है.

Agentic Actions: अब आप AI की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं, रेस्टोरेंट में टेबल रिज़र्व कर सकते हैं और फॉर्म भरने जैसे काम भी आसानी से हो सकेंगे.

Auto-Generated Charts & Graphs: खेल और फाइनेंस जैसे विषयों में पूछे गए सवालों के लिए यह रीयल-टाइम डेटा पर आधारित चार्ट्स और ग्राफ्स बना सकता है.

इन सभी खूबियों के साथ, गूगल का यह नया मोड यूज़र्स के लिए उनके ऑनलाइन कामों को काफी आसान और प्रभावी बना देगा.

यह भी पढ़ें:

गेमिंग प्रोफेशनल्स के लिए दुबई की बड़ी पेशकश, 10 साल का गोल्डन वीजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *