घर में मिला नेत्रहीन और दिव्यांग महिला का शव, शरीर पर कॉकरोच के काटने के निशान, पिता पर आरोप

घर में मिला नेत्रहीन और दिव्यांग महिला का शव, शरीर पर कॉकरोच के काटने के निशान, पिता पर आरोप


Arkansas Horror House: अमेरिका के अर्कांसस में पिछले सप्ताह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अर्कांसस पुलिस ने एक नेत्रहीन और दिव्यांग गोद ली हुई महिला का शव बरामद किया. महिला के शव पर कॉकरोच के काटने के निशान पाए गए हैं. महिला ने एक गंदा डायपर पहना हुआ था और उसका घर भी बेहद गंदा था. महिला का शव मिलने के बाद उसके 73 वर्षीय पिता डेविड व्हिटन पर आरोप लगाए गए हैं.

डेविड व्हिटन पर अपनी 29 साल की बेटी कैटरिना व्हिटन की मौत के मामले में लापरवाही, हत्या और एक दिव्यांग महिला के कल्याण को खतरे में डालने के आरोप में एक-एक मामला दर्ज किया गया है. कैटरिना का शव लिटिल रॉक से 200 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित लोवेल में एक घर से बरामद किया गया है.

द मिरर के मुताबिक, बेंटन काउंटी के मुख्य उप अभियोजन अटॉर्नी जोशुआ रॉबिन्सन ने कहा, “शुरुआती प्रतिक्रिया बिल्कुल वैसे ही है जैसे किसी और की होती. यह एक दुख और सदमे की तरह है. आप नहीं चाहते कि लोग खराब परिस्थिति में जीएं, आप नहीं चाहते कि कोई अपनी जान गवां दे, खासकर इतनी कम उम्र में.”

अर्कांसस हॉरर हाउस की क्या है कहानी

एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात का खुलासा किया गया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों और अग्निशामकों ने एक मेडिकल कॉल के जवाब देने के दौरान कैटरिना का शव पाया. जब पुलिस ने घर में मौत की जांच की, तो उन्हें वहां 5 अन्य दिव्यांग लोग मिले, जिन्हें डेविड ने ही गोद लिया था. संभावित कारण के एक एफिडेफिट के मुताबिक, डेविड ही उनका देखभाल करता था.

दस्तावेज में यह भी बताया गया कि इन दिव्यांग लोगों में से एक को गंदे डायपर में घर के अंदर घूमते हुए पाया गया था और उसके चारों ओर 7 और गंदे डायपर जमीन पर बिखरे हुए थे. इसके अलावा कूड़ा और कुत्ते का मल में फैला हुआ था. वहीं, घर के एक हिस्से में एक काम करने वाला शौचालय था और किचन में एक गंदा सिंक था, जिसमें फफूंद लगे हुए बर्तन भरे थे. इसके अलावा पुलिस ने कॉकरोच के संक्रमण को भी देखा.

बेडरूम में मिली थी कैटरीना का लाश

पुलिस ने कैटरीना का लाश को बेडरूम से बेड पर पड़ा हुआ बरामद किया था. उसने एक नीले रंग की शर्ट और एक गंदा वयस्क डायपर पहना हुआ था. वहीं उसका पैर दीवार की तरफ अजीब तरीके से मुड़ा हुआ था. इससे यह पता चलता है कि ये सब एक नाटक था.

यह भी पढ़ेंः सामने आ गई दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग,भारत को झटका, पाकिस्तान की जानिए स्थिति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *