Paytm Shares: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के जून तिमाही नतीजे 22 जुलाई आए, जिसमें कंपनी का 123 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया गया. एक साल पहले कंपनी समान अवधि के दौरान 839 करोड़ रुपये घाटे में थी. यानी लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी की तरफ से किसी तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफे के बारे में बताया गया है. लेकिन आज यानी 23 जुलाई को शेयर बाजार में पेटीएम के शेयर में गिरावट देखी गई और नतीजे आने के एक दिन बाद ही इसके शेयर 3 प्रतिशत नीचे गिर गए. हालांकि बाद में इसके शेयर में रिकवरी देखी गई.
पेटीएम का बढ़ा मुनाफा
वित्त वर्ष 2025-26 की तिमाही के दौरान पेटीएम EBITDA (ऑपरेटिंग प्रोफिट) 72 करोड़ रुपये हुआ है. अगर पिछले दोनों तिमाहियों से तुलना करें तो कंपनी आपरेटिंग प्रोफिट घाटे में था. इसके साथ ही, राजस्व बढ़कर 1917.5 करोड़ यानी इसमें 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पेटीएम के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने रेटिंग बढ़ाते हुए ‘बाय’ कर दिया है. इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है. सोमवार को पीटीएम का बंद बाजार भाव 1051 रुपये था, उसके मुकाबले इसमें 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
एक साल में 132% उछले शेयर
पेटीएम के शेयर में सालभर में करीब 132 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है. ग्लोबल फर्म बर्नस्टीन ने भी पेटीएम के शेयरों की खरीदारी की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपये सेट किया है. इसके साथ ही, इसके शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. हालांकि, मैक्वेरी ने पेटीएम के शेयर का टारगेट प्राइस मौजूदा स्तर के नीचे यानी 760 रुपये तय करते हुए इसे अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)