चिन्नास्वामी में छिड़ेगी CSK और RCB के बीच जंग, धोनी की टीम बिगाड़ेगी विराट की बेंगलुरु का खेल?

चिन्नास्वामी में छिड़ेगी CSK और RCB के बीच जंग, धोनी की टीम बिगाड़ेगी विराट की बेंगलुरु का खेल?


CSK vs RCB Live Match: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज शनिवार, 3 मई को आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस सीजन हुए पिछले मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को मात दी थी. वहीं विराट कोहली की टीम आज का मैच जीतने के बाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी. वहीं सीएसके की टीम आरसीबी से अपनी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.

पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर RCB और CSK?

बेंगलुरु की टीम में आज के मैच में जहां टेबल टॉपर बनने के लिए मैदान में उतरने वाली है. वहीं चेन्नई प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. आरसीबी इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु 10 मैच खेल चुकी है, जिनमें टीम ने 7 मैच में जीत हासिल की है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. 

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. सीएसके अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें टीम को 2 मैच में जीत और 8 में हार मिली है. चेन्नई इस टूर्नामेंट में अब तक केवल 4 अंक ही हासिल कर पाई है.

हेड टू हेड में कौन आगे?

RCB और CSK की टीम आईपीएल टूर्नामेंट में 33 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस राइवलरी में चेन्नई का पलड़ा भारी है. विराट की टीम जहां सिर्फ 12 मैच जीती हैं, वहीं धोनी की टीम ने 21 मुकाबलों में बाजी मारी है. देखना होगा आज के मैच में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड.

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद.

इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *