चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने उठाई IPL ट्रॉफी, बोले- रजत पाटीदार RCB को…

चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने उठाई IPL ट्रॉफी, बोले- रजत पाटीदार RCB को…


Virat Kohli RCB Victory Celebration: IPL 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसे ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंची तो मैदान में मौजूद हजारों लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जब विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया गया तो हजारों फैंस ने उन्हें बोलने ही नहीं दिया. 18 सालों बाद RCB और उसके फैंस का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हुआ है. इसलिए सभी लोग जोश से भरे दिखे. इस बीच विराट कोहली ने बेंगलुरु टीम के कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ की और टीम के लीडर के तौर पर उन्हें इंट्रोड्यूस भी किया और उन्होंने खुद ट्रॉफी उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों ने विराट कोहली को बोलने ही नहीं दिया. इस कारण कोहली को खुद कहना पड़ा कि इस समारोह को समाप्त भी किया जाना है, इसलिए समय की कमी के कारण विराट को आग्रह करना पड़ा कि लोग उन्हें बात करने दें.

विराट कोहली ने कहा, “मैं उसी बात से शुरू करना चाहूंगा जो ट्रॉफी जीतने के बाद हमारे कप्तान ने कहा था. यह अब ‘ई साला कप नामदे’ नहीं है, यह अब ‘ई साला कप नामदू’ हो गया है. हमने कर दिखाया, यह जीत सिर्फ मेरे या मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए नहीं है बल्कि आप सबके लिए है.”

विराट कोहली ने की रजत पाटीदार की तारीफ

रजत पाटीदार की कप्तानी की भी जमकर तारीफ हो रही है, जिनकी कप्तानी में RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीती है. विराट ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पाटीदार आने वाले लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुआई करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: रोहित शर्मा को कप्तान बनाओ…, नीता अंबानी से हाथ जोड़कर फैन ने की मांग; देखें वीडियो

CM सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंची RCB की टीम, कप्तान रजत पाटीदार ने फैंस को कराया ट्रॉफी का दीदार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *