चीन के लिए तबाही! भारत के दोस्त ने समंदर में तैनात किया घातक मिसाइल लॉन्चर

चीन के लिए तबाही! भारत के दोस्त ने समंदर में तैनात किया घातक मिसाइल लॉन्चर


Japan Anti Ship Missile System: चीन के साथ उतार-चढ़ाव की स्थिति के बीच भारत के दोस्त जापान ने एक बड़ा कदम उठाया है. उसने समुद्री सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करने के लिे एक खास एंटी शिप मिसाइल सिस्टम लॉन्च कर दिया है. यह चीन के लिए तबाही का कारण भी बन सकता है. जापान ने 8 जून को शिजुओका प्रांत में फूजी फायरपावर अभ्यास के दौरान टाइम 12 कोस्टल डिफेंस मिसाइल सिस्टम को पेश किया. यह लंबी दूरी का कोस्ट डिफेंस मिसाइल लॉन्चर है.

जापान ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स ने नई लंबी दूरी की इस कोस्टल डिफेंस मिसाइल लॉन्चर को पहली बार सार्वजनिक किया है. यह डिफेंस सिस्टम जमीन पर रहकर समंदर की रक्षा करता है. इसका सबसे अहम काम दुश्मन के युद्धपोतों का पता लगाने का है. इसके साथ ही यह उन्हें ट्रैक करता है और तबाह करने में भी सक्षम है. इसकी रेंज करीब 1000 किलोमीटर है. यह चीन जैसे खतरनाक देश के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है. 

जापान का यह डिफेंस सिस्टम क्यों है खास

आर्मी रिकॉगनेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह डिफेंस सिस्टम बिना किसी युद्धपोत या विमान के लक्ष्य को भेज सकता है. कोस्टल डिफेंस मिसाइलें एंटी-एक्सेस/एरिया-डिनायल रणनीति का अहम हिस्सा है. इस डिफेंस सिस्टम में काफी मॉर्डन सेंसर का इस्तेमाल हुआ है. यह मोबाइल लॉन्च वाहनों से लैस है. जापान का टाइप 12 (12एसएसएम) एक अत्याधुनिक तटीय रक्षा मिसाइल प्रणाली है, जिसे अगली पीढ़ी की तकनीक के साथ विकसित किया गया है. 

जापान ने बढ़ा ली है ताकत

इस डिफेंस सिस्टम को विशेष रूप से जापानी क्षेत्र के पास दुश्मन के युद्धपोतों को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी रेंज 1,000 किलोमीटर है, जिससे जापान को बहुत बड़े स्तर पर समुद्री क्षेत्र में डिफेंसिव मारक क्षमता मिली है. मिसाइल में एक सीक्रेट डिजाइन भी है, जो इसके रडार सिग्नेचर को कम करता है. इससे इसको इंटरसेप्ट करना मुश्किल हो  जाता है. जापान ने इसकी मदद से अपनी ताकत को और बढ़ा लिया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *