चीफ डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर पदों पर निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

चीफ डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर पदों पर निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन


सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NCDC) ने नए पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इस बार कॉर्पोरेशन ने चीफ डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा. यानी उम्मीदवारों को सीधे योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर नौकरी पाने का मौका मिलेगा.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट ncdc.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 तय की गई है. यानी जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इस तारीख से पहले अपना फॉर्म भरना होगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीए (MBA) या पीजीडीएम (PGDM) की डिग्री होना जरूरी है. केवल वही उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे, जिनके पास ये शैक्षणिक योग्यता मौजूद है.

आयु सीमा

एनसीडीसी ने इन पदों के लिए आयु सीमा भी तय की है. चीफ डायरेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है. डिप्टी डायरेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगा. यानी कॉर्पोरेशन सीधे योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर चयन करेगा. यह उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है क्योंकि इसमें उन्हें लंबे-लंबे एग्ज़ाम की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी.

मिलने वाला वेतन

चीफ डायरेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-13 के अनुसार वेतन मिलेगा, जो 1,23,100 से 2,15,900 प्रति माह तक होगा.
डिप्टी डायरेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-11 के अनुसार 67,700 से 2,08,700 प्रति माह तक वेतन मिलेगा.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *