Rajat Patidar on RCB vs CSK Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार 17 साल के बाद चेपॉक मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. बीते शुक्रवार बेंगलुरु ने CSK को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया है. इससे पहले RCB ने आखिरी बार साल 2008 में इस मैदान पर चेन्नई को हराया था. बेंगलुरु की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान रजत पाटीदार का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. दरअसल आरसीबी ने चेन्नई को हराने के लिए एक खास प्लान बनाया था, जिसका खुलासा खुद कप्तान पाटीदार ने किया है.
RCB ने बनाया था खास प्लान
CSK के खिलाफ जीत के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में रजत पाटीदार ने बताया, “चेपॉक की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. हम पहले बैटिंग करते हुए 200 के स्कोर तक पहुंचना चाहते थे क्योंकि हम जानते थे कि यहां चेज करना आसान नहीं होता. मेरा गोल एकदम साफ था कि मैं जब तक क्रीज पर रहूंगा तब तक हर एक गेंद पर रन बनाने का प्रयास करूंगा. हमने अपनी बैटिंग लाइन-अप में भी कोई बदलाव नहीं किया था.”
रजत पाटीदार ने यह भी बताया कि वो जल्दी स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल करना चाहते थे. उनकी यह रणनीति भी कारगर रही क्योंकि लियाम लिविंगस्टोन बहुत घातक सिद्ध हुए. मैच में लिविंगस्टोन ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट झटके थे. इसके अलावा पाटीदार ने जोश हेजलवुड के पहले ओवर को बहुत अहम बताया, जिसने मैच का रुख RCB की तरफ लाने का काम किया.
पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं. पहले मैच में उसने KKR को 7 विकेट से हराया था, वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसे 50 रनों से जीत मिली है. बेंगलुरु लगातार दो मैच जीतने के बाद 4 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर विराजमान है.
यह भी पढ़ें: