चेन्नई ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, टॉप-2 की उम्मीदों को दिया झटका; जीत के साथ खत्म किया सीजन

चेन्नई ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, टॉप-2 की उम्मीदों को दिया झटका; जीत के साथ खत्म किया सीजन



<p style="text-align: justify;"><strong>CSK vs GT Match Result:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला खेला गया. इस मैच को सीएसके ने 9 गेंद रहते हुए 83 रनों से जीत लिया है. इस मैच को जीतने से CSK के प्लेऑफ में जाने या न जाने से कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन धोनी के फैंस के लिए ये सीजन जाते-जाते खुशी के पल दे गया. वहीं गुजरात टाइंटस के हारने से भी आईपीएल पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. GT की टीम पहले भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी, अब भी टीम 18 अंकों के साथ नंबर वन बनी हुई है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>CSK ने दिया 231 रनों का विशाल लक्ष्य</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच अहमदाबाद के <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम में खेला गया. सीएसके के कप्ता महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं शुभमन गिल की टीम गुजरात मैदान पर गेंदबाजी करने उतरी. सीएसके को आयुष म्हात्रे और कॉनवे ने शानदार शुरुआत दी. आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों में 34 रन और कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली.</p>
<p style="text-align: justify;">उर्विल पटेल के बल्ले से 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 35 रन आए. आखिर में डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार बल्लेबाजी की. आज के मैच में रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. केवल शिवम दुबे का बल्ला खामोश रहा, शिवम ने 8 गेंदों में 17 रन की पारी खेली. इस तरह सीएसके के 231 रनों का लक्ष्य GT को दिया. वहीं गुजरात के गेंदबाज चेन्नई के केवल 5 विकेट ही गिरा सके.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>गुजरात की लगातार दूसरी हार</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">गुजरात की टीम इस विशाल लक्ष्य को हासिल करने उतरी तब तीसरे ओवर में ही टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी विकेट गंवा दी. गिल 9 गेंदों में 13 रन बनाकर ही वापस पवेलियन लौट गए. वहीं चौथे और पांचवें ओवर में भी गुजरात का 1-1 विकेट गिरा. इसके बाद 10 ओवर तक साई सुदर्शन और <a title="शाहरुख खान" href="https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 3 विकेट के नुकसान पर ही 85 रनों तक पहुंचा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">चेन्नई-गुजरात के मैच में रोमांच तब आया, जब रवींद्र जडेजा 11वां ओवर डालने आए और उन्होंने दोनों जमे जमाए बैट्समैन को आउट कर दिया. इसके बाद गुजरात के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. टीम के लिए आज के मैच में सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए. सुदर्शन ने 28 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. गुजरात की ये लगातार दूसरी हार है. इससे पिछले मुकाबले में भी गुजरात को लखनऊ से 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/ipl/josh-hazlewood-update-joined-royal-challengers-bengaluru-team-ahead-lsg-vs-rcb-ipl-2025-match-2950238">IPL 2025: अब RCB की ट्रॉफी पक्की! प्लेऑफ से पहले टीम के साथ जुड़े घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *