चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होते दिखे विराट कोहली, डैशिंग लुक में आए नजर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होते दिखे विराट कोहली, डैशिंग लुक में आए नजर


Virat Kohli Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दुबई रवाना हो गई है. विराट कोहली भी टूर्नामेंट के लिए दुबई रवाना हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग कोहली काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सहित कई और खिलाड़ी भी दुबई के लिए निकल चुके हैं. 

वीडियो में विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट अपने लगेज के साथ नजर आ रहे हैं. किंग कोहली के बगल में टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर दिख रहे हैं. अब यह वीडियो तेजी से इधर-उधर घूम रहा है.

क्यों दुबई में खेलेगी टीम इंडिया?

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. बीसीसीआई की तरफ से सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया गया था. इस तरह पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. पाकिस्तान के अलावा बाकी सभी टीमें टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलेगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटे विराट कोहली

गौरतलब है कि विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शानदार पारी खेलकर फैंस को इस बात भरोसा दे चुके हैं कि वह फॉर्म में लौट आए हैं. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. किंग कोहली ने सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में हिस्सा लिया था. सीरीज के दूसरे और अपने पहले मैच में कोहली फ्लॉप होकर सिर्फ 05 रन स्कोर कर सके थे. फिर अगले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलते हुए 52 रन स्कोर किए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली कैसा परफॉर्म करते हैं. टूर्नामेंट में टीम इंडिया विराट कोहली पर काफी निर्भर करेगी.

 

ये भी पढ़ें…

पाक टीम में चल रही गंदी पॉलिटिक्स? कप्तान पर लगे भेदभाग के आरोप! जानें पूरा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *